
कोहली-रोहित-धोनी नहीं इन युवा बल्लेबाजों ने इस साल बनाए हैं T20 में सबसे ज्यादा रन, टॉप 10 में 6 भारतीय
नई दिल्ली। T20 क्रिकेट में इस साल भारतीय बल्लेबाजों का जमकर बोलबाला रहा है। भारत के तीन बल्लेबाज इस वक्त T20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट में हैं। रोहित शर्मा, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी ने इस साल खूब रन बनाए हैं लेकिन अगर मैं आपसे कहूं कि इस साल सबसे अधिक T20 रन बनाने के मामले में यह बल्लेबाज टॉप-5 में नहीं आते हैं तो आपको अचम्भा जरूर होगा। बता दें आपको कि हम यहां केवल इंटरनेशनल क्रिकेट की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि घरेलु क्रिकेट और आईपीएल जैसे टूर्नामेंट की बात भी कर रहे हैं। अगर टॉप-10 लिस्ट देखी जाए तो इसमें 6 बल्लेबाज आते हैं, पर विराट, रोहित और धोनी का नाम इस लिस्ट में भी नहीं है।
यह हैं टॉप-5 बल्लेबाज
पांचवें नंबर पर नाम आता है न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का, उन्होंने इस साल अभी तक 26 मैचों में 878 रन बनाए हैं। चौथे पर आते हैं भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन जिन्होंने 25 मैचों में 912 रन बनाए हैं। तीसरे पर आते हैं ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी जिन्होंने इस साल 31 मैचों में 1019 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर हैं बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना जिन्होंने 34 मैचों में 1030 रन बनाए हैं। पहला नंबर आता है भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत का उन्होंने मात्र 26 मैचों में 1125 रन बनाए हैं।
अगले 5 बल्लेबाज
छठे नंबर पर आते हैं ऑस्ट्रेलिया के डी आर्सी शार्ट, जिन्होंने 22 मैचों में 850 रन बनाए हैं। सातवें नंबर पर भारतीय बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का नाम है, उन्होंने इस साल 29 मैचों में 807 रन बनाए थे। आठवें नंबर पर भी भारतीय बल्लेबाज ही हैं, अम्बाती रायडू ने इस साल 21 मैचों में 783 रन बनाए हैं। नौवे नंबर पर भी भारतीय बल्लेबाज ही हैं, लोकेश राहुल ने 18 मैचों में 771 रन बनाए हैं। 10वां नंबर जोस बटलर का हैं जिन्होंने 20 मैचों में 766 रन बनाए हैं।
रोहित, कोहली और धोनी कहा हैं
इन तीनों बनलेबाजों में सबसे ऊपर रोहित शर्मा का नाम हैं, वह 18वें स्थान पर हैं। रोहित ने इस साल 24 मैचों में 588 रन बनाए हैं। विराट का 19वां स्थान हैं, वह 18 मैचों में 566 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। एमएस धोनी 22वें नंबर पर हैं और उन्होंने 20 मैचों में 546 रन हैं। इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, करुण नायर, मनीष पांडेय और संजू सैमसन टॉप-20 में आते हैं।
Published on:
01 Jul 2018 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
