पंत ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक 2018 में ओवल मैदान में जड़ा था। यह इंग्लैंड के खिलाफ उस सीरीज का आखिरी मैच था। वह मैच भारत हार गया था। विकेट कीपर बल्लेबाज का दूसरा टेस्ट शतक 2019 में सिडनी में आया था, जब वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच में शतक जड़ने में सफल हुए थे। यह मैच भी भारत नहीं जीता था और मैच ड्रा हो गया था।
तीसरा टेस्ट शतक पंत ने भारतीय जमीन पर अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा। इस मैच में भारत को जीत मिली थी। वहीं, चौथा टेस्ट शतक इसी साल की शुरुआत में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में ठोका था। उस मैच में भी भारत हार गया था। अब इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में उन्होंने सीरीज के आखिरी मैच में शतक जड़ा है।
ये भी पढ़ें - जेम्स एंडरसन की गेंद पर ऋषभ पंत ने खेला ऐसा शॉट, देखते रह गए गेंदबाज नहीं हुआ अपनी आंखों पर भरोसा
इस शतक के साथ पंत ने 17 साल पुराना एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पंत ने टेस्ट में सबसे तेज शतक के मामले में भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा है। धोनी ने 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ 93 गेंदों पर शतक लगाया था। पंत ने अपना शतक 89 गेंदों में पूरा किया है। उन्होंने 111 गेंदों में 146 रन की पारी खेली।
पंत ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 222 रनों की साझेदारी की। भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 73 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 338 रन बना लिए हैं। क्रीज़ पर रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शामी बल्लेबाजी कर रहे हैं। पंत के बाद जडेजा भी शतक के करीब पहुंच गए हैं। वे 163 गेंद पर 83 रन बनाकर खेल रहे हैं।