
आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे ऋषभ पंत ने 11 मैचों की 11 पारियों में 30.44 की औसत से अब तक 282 रन बनाए हैं। इस सीजन में उनके बल्ले से अब तक कोई ऐसी पारी नहीं निकली है जिसे याद रखा जा सके। उनके निराशजनक प्रदर्शन को देखते हुए कोच टॉम मूडी ने फटकार लगाते हुए इंडियन टीम के कप्तान विराट कोहली से सीख लेने की बात कही। क्योंकि ऋषभ पंत इस पूरे सीजन में फ्लॉप ही रहे हैं।
दिल्ली की लगातार 4 हार में रहा पंत हाथ
दिल्ली लगातार 4 मैचों में हार चुकी है, इसमें पंत की भी अहम भूमिका रही है। क्योंकि उनके बल्ले से रन ही नहीं निकल रहे। टॉम मूडी की मानें तो लॉकडाउन के दौरान पंत ने मजे किए हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी फिटनेस पर कोई ध्यान नहीं दिया। कोच ने कहा कि पंत जिस स्थिति में यूएई पहुंचे वह बहुत अच्छी नहीं थी, क्योेंकि फिटनेस के लिहाज से यह काफी खराब थी। मेरे समझ के मुताबिक जिस स्थिति में उन्हें होना चाहिए था, वह उस स्थिति में नहीं हैं। हर कोई लॉकडाउन में था और कुछ चुनौतियां इस दौरान रहीं, लेकिन मेरे हिसाब से कोई भी बहाना नहीं चल सकता। क्योंकि हम 70 या 80 के दशक में नहीं खेल रहेे हैं।
विराट से सीख ले पंत
टॉम मूडी ने कहा कि अगर जरूरत पड़े तो पंत भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से सीख ले सकते हैं। उनका कहना है कि जब भी तैयारी की बात आती है तो कोहली एक रॉल मॉडल हैं। मेरे ख्याल से पंत का रन बनाना उनकी शारीरिक फिटनेस ही नहीं, बल्कि मानसिक तौर पर भटके हुए हैं। इसी चलते खिलाड़ी चोटिल होते हैं।
Published on:
03 Nov 2020 03:44 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
