
Rishabh Pant Injured before Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने में अब काफी कम समय बचा है। भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। अपने अभियान की शुरुआत करने के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम दुबई पहुंच गई है और अभ्यास करना भी शुरू कर दिया है। इसी बीच टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत रविवार को दुबई में आईसीसी एकेडमी में अभ्यास कर रहे थे। इसी दौरान उनके बाएं घुटने में चोट लग गई।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड में ऋषभ पंत और केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल किया गया था। वहीं, अब टीओई की रिपोर्ट के मुताबिक, अभ्यास सत्र के दौरान नेट सेशन हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी कर रहे थे और पंत ठीक बगल में खड़े थे। इसी बीच पंड्या ने एक शॉट मारा और वह सीधे ऋषभ पंत के बाएं घुटने पर जाकर लग गया। इसके बाद ऋषभ पंत दर्द से कराहते नजर आए।
रिपोर्ट के अनुसार, पंत शॉट लगने के तुरंत बाद जमीन पर लेट गए और फिर मेडिकल टीम उनके उपचार के लिए पहुंची। मेडिकल टीम ने उनके घुटने पर आइस पैक लगाया तो वो काफी दर्द महसूस करते देखे गए। बर्फ लगाने के बाद पंत अपने पैरों पर खड़े हुए और कुछ देर लंगड़ाते रहे। इसके बाद हार्दिक पंड्या ने पूछा कि क्या व ठीक हैं? फिर दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया। इसके बाद ऋषभ पंत घुटने पर भारी पट्टी बांधी गई और फिर वह चेंजिंग रूम की ओर चले गए।
बता दें कि ऋषभ पंत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए केएल राहुल के साथ विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर चुना गया है। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पहले ही साफ कर चुके हैं कि केएल राहुल बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज प्राथमिकता में होंगे। वहीं, पंत दूसरे विकेटकीपर होंगे। अगर पंत फिट नहीं हुए तो भारतीय टीम को पूरी तरह से केएल पर ही निर्भर रहना होगा या फिर अन्य किसी विकेटकीपर संजू सैमसन या फिर ईशान किशन को दुबई भेजना होगा।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती। रिजर्व: यशस्वी जयसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे।
Published on:
16 Feb 2025 06:08 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
