17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत-अफगानिस्‍तान टी20 मैच विवादों के घेरे में, क्या रोहित शर्मा को लेकर अंपायरों से हुई बड़ी चूक

भारत और अफगानिस्‍तान के बीच खेला गया तीसरा टी20 मैच उस समय विवादों के घेरे में आ गया, जब रोहित शर्मा दूसरे सुपर ओवर में भी बल्लेबाजी के लिए उतरे। जबकि वह पहले सुपर ओवर में रिटायर्ड हर्ट या आउट हुए थे।

2 min read
Google source verification
rohit_sharma.jpg

टी20 अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया तीसरा टी20 अब तक का सबसे बड़ा और रोमांचक मुकाबला है, जिसका नतीजा दूसरे सुपर ओवर में आया। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 212 रन बनाए। इसके बाद अफगानिस्तान की टीम ने भी 212 रन स्‍कोर बोर्ड पर टांगते हुए मैच टाई कर दिया। चौंकाने वाली बात ये है कि सुपर ओवर भी टाई हो गया। इसके बाद दूसरे सुपर ओवर में मैच भारत ने जीत लिया। लेकिन, दूसरे सुपर ओवर में रोहित शर्मा की बल्‍लेबाजी को लेकर विवाद हो गया। आइये जानते हैं कि आखिर मामला क्‍या है?


दरअसल, रोहित शर्मा जैसे ही दूसरे सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए तो उन्‍हें देख हर कोई चौंक गया। क्योंकि वह पहले सुपर ओवर की अंतिम गेंद पर नॉन स्ट्राइक से पवेलियन चले गए थे। उस समय माना जा रहा था कि रोहित शर्मा रिटायर्ड आउट हुए हैं।

वैसे तो चोटिल होने पर खिलाड़ी रिटायर्ड हर्ट होता है, लेकिन रोहित ने तो रनिंग में फायदे के लिए अपनी जगह रिंकू को भेजा था। पहला सुपर ओवर टाई हो गया। वहीं रोहित जब दूसरे सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए उतरे तो सभी कमेंट्रेटर चौंक गए, क्‍योंकि नियमानुसार रोहित शर्मा दोबारा बल्‍लेबाजी के लिए नहीं उतर सकते थे।

आकाश चोपड़ा और पार्थिव पटेल ने उठाए सवाल

आकाश चोपड़ा ने कहा कि रोहित शर्मा और रिंकू सिंह दूसरे सुपर ओवर में भी बल्लेबाजी करने उतरे हैं। ये मेरी समझ से परे है, क्योंकि एक बार आप किसी तरह आउट हो जाए तो सुपर ओवर में दोबारा नहीं उतर सकते। शायद मुझे नियम दोबारा पढ़ने होंगे। वहीं, जियोसिनेमा पर पार्थिव पटेल ने कहा कि शायद अंपायरों से कहीं चूक हुई है, क्योंकि नियमानुसार रोहित शर्मा दूसरे सुपर ओवर में बल्लेबाजी नहीं कर सकते थे, क्योंकि वे रिटायर्ड आउट हुए थे ना कि रिटायर्ड हर्ट।

क्‍या है नियम?

एमसीसी का नियम 25.4.2 के अनुसार यदि कोई बल्लेबाज बीमारी, चोट या किसी अन्य कारण से रिटायर होता है तो वह बल्लेबाज अपनी पारी फिर से शुरू करने का हकदार है। यदि ऐसा नहीं होता है तो उस बल्लेबाज को 'रिटायर्ड - नॉट आउट' माना जाएगा।

वहीं, नियम 25.4.3 के अनुसार, यदि कोई बल्लेबाज 25.4.2 के अलावा किसी अन्य कारण से रिटायर होगा तो उसकी पारी केवल विरोधी कप्तान की सहमति से ही फिर शुरू हो सकती है। यदि किसी कारण से उसकी पारी फिर से शुरू नहीं होती है तो उसे 'रिटायर्ड - आउट' माना जाएगा। अब सवाल ये है कि क्या अंपायरों से बड़ी चूक हुई या फिर विपक्षी कप्तान इब्राहिम जादरान ने रोहित शर्मा को बल्‍लेबाजी की अनुमति दी थी?