
Rohit Sharma
नई दिल्ली : रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस समय के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं। उनके सामने गेंदबाजी करने से कोई भी गेंदबाज डरता है, लेकिन सीमित ओवरों के फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) के उपकप्तान को भी कुछ गेंदबाजों के सामने मुश्किलें आती है। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के साथ इंस्टाग्राम लाइव में रोहित शर्मा ने इसका खुलासा किया। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बताया कि शुरुआती दौर में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के तूफानी गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) और दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन (Dale Steyn) को खेलने में काफी मुश्किलें आई। इसके अलावा वर्तमान समय के अपने पसंदीदा गेंदबाजों के बारे में भी उन्होंने बताया। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड (Jos Hazelwood) उन्हें पसंद हैं।
ली और स्टेन के सामने हुई परेशानी
मोहम्मद शमी ने जब रोहित शर्मा से उनके पसंदीदा गेंदबाजों के बारे में पूछा तो उन्होंने समकालीन क्रिकेटरों में दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड का नाम लिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि अब तक जिन गेंदबाजों को खेला है, उनमें उन्हें ब्रेट ली और डेल स्टेन को खेलने में काफी परेशानी आई। रोहित ने कहा कि जब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा, तब ब्रेट ली दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज थे। उनका वनडे डेब्यू सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ थी। यह सीरीज आयरलैंड में खेला गया था। उस वक्त डेल स्टेन काफी खतरनाक थे। रोहित ने कहा कि जब उन्होंने खेलना शुरू किया, तब उन्हें ये दोनों गेंदबाज बहुत अच्छे लगे। इनके सामने बल्लेबाजी करने में उन्हें काफी परेशानी आई।
रबाडा और हेजलवुड अनुशासन के साथ करते हैं गेंदबाजी
रोहित शर्मा ने कहा कि वर्तमान गेंदबाजों में दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा काफी शानदार गेंदबाज हैं। इनके अलावा उन्हें ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड भी काफी पसंद हैं। ये शानदार अनुशासन के साथ गेंदबाजी करते हैं। बता दें कि रोहित शर्मा अब तक 224 वनडे, 108 टी-20 और 31 टेस्ट मैच खेल चुके हैं।
Updated on:
03 May 2020 01:41 pm
Published on:
03 May 2020 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
