
नई दिल्ली।आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को मात देकर पहली बार वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। टूर्नामेंट खत्म होने के बाद आईसीसी ने वर्ल्ड कप की ड्रीम टीम का ऐलान किया है। इस टीम में भारत के दो खिलाड़ियों को जगह मिली है। रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह आईसीसी की ड्रीम टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। टीम इंडिया के कप्तान और आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन खिलाड़ी विराट कोहली इस टीम में जगह नहीं बना सके हैं। इसके अलावा डेविड वॉर्नर का भी इस टीम में नहीं चुने जाना काफी हैरान करता है।
आईसीसी की ड्रीम टीम में रोहित और बुमराह को मिली जगह
आईसीसी ने अपनी ड्रीम टीम में रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह के अलावा सबसे ज्यादा खिलाड़ी चैंपियन टीम इंग्लैंड के लिए हैं। इंग्लैंड के 4 खिलाड़ियों को इस टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैंड के अलावा फाइनल में हार का सामना करने वाली न्यूजीलैंड के भी 3 खिलाड़ी इस टीम में चुने गए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के 2 और बांग्लादेश के एकमात्र खिलाड़ी शाकिब अल हसन को आईसीसी ने अपनी ड्रीम टीम में लिया है।
ये है आईसीसी की ड्रीम टीम
रोहित शर्मा, जेसन रॉय, केन विलियमसन, शाकिब अल हसन, जो रूट, बेन स्टोक्स, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, जोफ्रा आर्चर, लॉकी फार्ग्युसन, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट
किस आधार पर चुने गए ये खिलाड़ी
आईसीसी ने अपनी वर्ल्ड कप टीम में उन खिलाड़ियों को चुना है, जिन्होंने टूर्नामेंट में लगातार अपने खेल से प्रभावित किया है। इस टीम में वे खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। भारत के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टूर्नमेंट में 5 शतक समेत सर्वाधिक 648 रन बनाए। उनके बाद दूसरे ओपनर के तौर पर इंग्लैंड के जेसन रॉय को चुना गया। रॉय ने टूर्नमेंट में 115. 36 के स्ट्राइक रेट से 443 रन अपने नाम किए। वह वर्ल्ड कप के कुछ मैचों में चोट के कारण खेल भी नहीं पाए थे।
Updated on:
16 Jul 2019 09:41 pm
Published on:
16 Jul 2019 09:33 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
