31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

T20 World Cup : अब टीम इंडिया की टी20 टीम में नहीं दिखेंगे रोहित और विराट, बीसीसीआई लेने जा रहा बड़ा फैसला

Rohit Sharma and Virat Kohli : टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड अब कड़े फैसले लेने जा रहा है। बीसीसीआई के सूत्रों की मानें तो कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत रविचंद्रन अश्विन जैसे सीनियर खिलाड़ियों को धीरे-धीरे टीम से बाहर करने की रणनीति बनाई जा रही है।

2 min read
Google source verification
rohit-sharma-and-virat-kohli-avoid-playing-t20-for-the-next-12-months-focus-on-odi.jpg

अब टीम इंडिया की टी20 टीम में नहीं दिखेंगे रोहित और विराट।

Rohit Sharma and Virat Kohli avoid T20 : टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा समेत खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर उंगलिया उठ रही हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम के प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड अब कड़े फैसले लेने जा रहा है। भारत की टी20 टीम में अगले 24 माह में बड़े बदलाव होंगे। बीसीसीआई के सूत्रों की मानें तो वह कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत रविचंद्रन अश्विन जैसे सीनियर खिलाड़ियों को धीरे-धीरे टीम से बाहर करने की प्लानिंग पर काम कर रहा है।

टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली करारी हार के बाद ऐसा लगता है कि दिनेश कार्तिक और रविचंद्रन अश्विन क्रिकेट सबसे छोटे फॉर्मेट में अपने आखिरी मुकाबले खेल चुके हैं। जबकि विराट कोहली और रोहित शर्मा के टी20 भविष्य को लेकर बीसीसीआई फैसले की जिम्मेदारी उन पर ही छोड़गा।

टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हार के बाद परेशान नजर आ रहे रोहित शर्मा का कोच राहुल द्रविड़ ने बचाव किया है। हालांकि अभी अगला टी20 वर्ल्ड कप दो साल दूर है और क्रिकेट के जानकारों की मानें तो इससे पहले हार्दिक पांड्या की अगुआई में एक नई टीम तैयार की जाएगी। क्योंकि वही एक ऐसे हैं, जो लंबे समय तक कप्तानी कर सकते हैं।

यह भी पढ़े - सुनील गावस्कर बाेले- रोहित शर्मा नहीं, ये खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का अगला कप्तान

बीसीसीआई सूत्र का बड़ा खुलासा

मीडिया रिपोर्ट्स के अुनसार, बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम नहीं खोलने की शर्त पर बताया है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड कभी किसी को संन्यास लेने के लिए नहीं कहता। यह व्यक्तिगत फैसला है, लेकिन 2023 के टी20 मैचों की जगह सीनियर खिलाड़ी वनडे और टेस्ट पर ध्यान केंद्रित करेंगे। इस तरह अगले साल सीनियर खिलाड़ी टी20 खेलते नजर नहीं आएंगे। इसलिए आगामी समय में रोहित शर्मा और विराट कोहली का टी20 टीम में बने रहना मुश्किल नजर आ रहा है।

सुनील गावस्कर ने भी दिए संकेत

भारत के दिग्गज खिलाड़ी रहे सुनील गावस्कर ने भी टीम इंडिया में बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कप्तान के रूप में पहले ही प्रयास में आईपीएल की ट्रॉफी जीतने के बाद उन्होंने हार्दिक को टीम इंडिया के अगले कप्तान के रूप में चुना है। उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या निश्चित रूप से भविष्य में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। क्योंकि कुछ खिलाड़ी जल्द ही रिटायर होंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम में 35 की उम्र वाले कई खिलाड़ी हैं, जिन्हें अब टी20 टीम में खुद की पोजिशन को लेकर पुनर्विचार करना होगा।

यह भी पढ़े - कोच द्रविड़ ने वर्ल्ड कप से बाहर होने पर दिया अजीब बयान

Story Loader