
लीड्स।आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में आज भारत का मुकाबला श्रीलंका से है। विश्व कप 2019 में भारतीय टीम की तरफ से हिटमैन रोहित शर्मा हर मैच में किसी ना किसी किसी का रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं। अब शनिवार को जब भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो रोहित शर्मा पर सभी की नजरें होंगी, क्योंकि रोहित एकबार फिर इस मैच में कई दिग्गजों को पीछे छोड़ सकते हैं।
रोहित शर्मा इन रिकॉर्ड्स को कर सकते हैं ध्वस्त:-
- विश्व कप 2019 में रोहित शर्मा 4 शतक लगा चुके हैं। वर्ल्ड कप के 7 मैचों में रोहित शर्मा ने 90.66 की औसत से 544 रन बना लिए हैं। अभी फाइनल से पहले रोहित शर्मा 2 मैच और खेलने वाले हैं, जिसमें से एक श्रीलंका के खिलाफ आज होने वाला है। अगर आज रोहित शतक लगा देते हैं तो वो विश्व कप के किसी एक संस्करण में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी रोहित शर्मा श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी कुमार संगकारा के साथ हैं, जिन्होंने विश्व के किसी संस्करण में 4 शतक लगा रखे हैं। वर्ल्ड कप 2015 में कुमार संगकारा ने 4 शतक लगाए थे।
- इसके अलावा रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में 600 रन बनाने से सिर्फ 56 रन दूर हैं और अगर वो ऐसा कर लेते हैं तो ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे। इससे पहले यह कमाल टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर (673) ने दक्षिण अफ्रीका में खेले गए 2003 विश्व कप में किया था। सचिन के अलावा ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन (659) ने 2007 विश्व कप में 600 रन का आंकड़ा पूरा किया था।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा इस वक्त जबरदस्त लय में हैं। पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्होंने 101 रन की पारी खेली थी।
Published on:
06 Jul 2019 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
