5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WTC फाइनल में टीम इंडिया हारी तो खत्‍म हो सकता है 3 खिलाड़ियों का करियर, कप्तानी पर भी खतरा!

WTC Final 2023 : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान में खेला जा रहा है। मौजूदा हालातों को देखें तो इस बार भी वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी भारत के हाथों से जाती दिख रही है। अगर भारत ये मैच हारता है तो तीन खिलाड़ी ऐसे होंगे, जिनका टीम इंडिया में अपनी जगह बचा पाना बेहद मुश्किल होगा।

2 min read
Google source verification
team-india_1.jpg

WTC फाइनल में टीम इंडिया हारी तो खत्‍म हो सकता है 3 खिलाड़ियों का करियर, कप्तानी पर भी खतरा!

WTC Final 2023 : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान में खेला जा रहा है। भारतीय टीम शुरुआत से ही इस अहम मुकाबले में ऑस्‍ट्रेलिया से पिछड़ी हुई है। मौजूदा हालातों को देखें तो इस बार भी वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी भारत के हाथों से जाती दिख रही है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास दूसरी पारी में अच्‍छी बढ़त है और अब भारतीय टीम की वापसी भी मुश्किल है। हर बार की तरह इस बार भी बड़े मुकाबले में टीम इंडिया के बड़े नाम वाले खिलाड़ी पूरी तरह फेल हुए हैं। अगर भारत ये मैच हारता है तो तीन खिलाड़ी ऐसे होंगे, जिनका टीम इंडिया में अपनी जगह बचा पाना बेहद मुश्किल होगा।


चेतेश्वर पुजारा फिर हुए फेल

राहुल द्रविड़ के बाद से चेतेश्‍वर पुजारा को टीम इंडिया की दीवार कहा जाने लगा था, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी वह महत्‍वपूर्ण मुकाबले में फेल रहे हैं। जबकि पुजारा ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्‍होंने इंग्‍लैंड में रहकर वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप की तैयारी की थी।

लेकिन, वह पहली पारी में महज 14 रन ही बना सके। चेतेश्‍वर पुजारा की पिछली 20 टेस्ट पारियों की बात करें तो इनमें सिर्फ एक शतक आया है। यही वजह है कि उनकी टीम जगह को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

पंत की वापसी से पहले ही कटेगा केएस भरत का पत्‍ता

केएस भरत अभी तक एक भी मैच में ऐसी पारी नहीं खेल सके हैं, जिससे टीम को कोई फायदा हुआ हो। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भरत एक भी अर्धशतक तक नहीं बना सके थे। इसके बावजूद वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए चुना गया।

इस तरह वह एक बार फिर बल्‍ले से पूरी तरह फेल हुए। वह महज पांच रन बनाकर आउट हो गए। उनके प्रदर्शन को देखकर साफ लग रहा है कि वह ऋषभ पंत की वापसी से पहले ही टीम इंडिया से बाहर हो जाएंगे। ईशान किशन को उनकी जगह चुना जा सकता है।

यह भी पढ़ें :रहाणे क्‍या चोट के कारण अगली पारी में बैटिंग नहीं करेंगे? खुद दिया ये बड़ा अपडेट

कप्‍तानी बचानी भी भारी पड़ सकती है रोहित शर्मा को

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा से एक बार फिर अहम मुकाबले में नाकाम रहे हैं। हर बार की तरह रोहित शर्मा इस मैच की पहली पारी में महज 15 रन बनाकर टीम को बीच मझधार में छोड़ गए। बता दें कि आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों में रोहित शर्मा का बल्‍ला कभी नहीं चला है।

लंबे समय से उनकी पहली जैसी लय भी देखने को नहीं मिली है। रोहित शर्मा की कप्‍तानी में पिछले साल के अंत में टीम इंडिया की टी20 वर्ल्‍ड कप में किरकिरी हुई। वहीं अगर वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल गंवाया तो रोहित को कप्तानी बचानी भी भारी पड़ सकती है।

यह भी पढ़ें : शार्दुल ठाकुर बोले- हम 450 के लक्ष्‍य को भी हासिल कर लेंगे