23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोहित शर्मा के वर्ल्ड कप में पूरे किए सबसे तेज 1,000 रन, ऐसा करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज

रोहित ने वर्ल्ड कप में 1,000 रन पूरे कर लिए हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ 22 रन बनाते ही रोहित ने इस कीर्तिमान को छुआ। इसी के साथ वे ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के साथ वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
rohit_sharma_.jpg

Rohit sharma India vs Afghanistan world cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का 9वां मुक़ाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले आज रहे इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़े कीर्तिमान को छुआ है और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

रोहित ने वर्ल्ड कप में 1,000 रन पूरे कर लिए हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ 22 रन बनाते ही रोहित ने इस कीर्तिमान को छुआ। इसी के साथ वे ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के साथ वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित ने 19 पारियों में वर्ल्ड कप में 1000 रन पूरे किए हैं। वॉर्नर ने भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप के पहले मैच में इस कीर्तिमान को हाइसल किया था। हालांकि तब रोहित के पास वॉर्नर का यह रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका था। लेकिन वे उस मैच में डक पर आउट हो गए थे।

रोहित वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था। तेंदुलकर एन यह कीर्तिमान 20 पारियों में अपने नाम किया था। वर्ल्ड कप में 1000 रन बनाने वाले रोहित चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं। रोहित से पहले भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और सौरव गांगुली ने 1,000 से ज्यादा रन बनाए थे।

सचिन वनडे वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने 45 मैच की 44 पारियों में 2,278 रन बनाए थे। उनके अलावा विराट 46.81 की औसत और 86.70 की स्ट्राइक रेट से 27 मैच में 1,115 रन बना चुके हैं। गांगुली ने 1,006 रन के लिए 21 पारियों का सहारा लिया था।