scriptरोहित यार बहुत तेज भूख लगी है… विराट की फैन गर्ल की डिमांड पूरी कर हिटमैन ने जीता दिल, देखें 15 सेकंड का वायरल वीडियो | rohit sharma conversation with virat kohli fan girl in pune watch viral video | Patrika News
क्रिकेट

रोहित यार बहुत तेज भूख लगी है… विराट की फैन गर्ल की डिमांड पूरी कर हिटमैन ने जीता दिल, देखें 15 सेकंड का वायरल वीडियो

Rohit Sharma Conversation with Virat Kohli Fan Girl: पुणे टेस्‍ट से पहले रोहित शर्मा की मुलाकात विराट कोहली की एक फैन गर्ल से हो गई। उसने हिटमैन से कहा कि रोहित यार बहुत तेज भूख लग रही है। प्लीज यार ऑटोग्राफ दे दो और विराट से कहना कि बहुत बड़ी फैन आई है। इसके बाद रोहित ने उसकी डिमांड पूरी की।

नई दिल्लीOct 23, 2024 / 11:08 am

lokesh verma

Rohit Sharma Conversation with Virat Kohli Fan Girl: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को जब भी मौका मिलता है, वह फैंस को निराश नहीं करते हैं। हाल ही वह मुंबई की स्‍ट्रीट लाइन में एक फैन गर्ल को बर्थडे विश करते नजर आए थे। वहीं, अब उनकी विराट कोहली की एक फैन से मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो पुणे टेस्‍ट से पहले मंगलवार 22 अक्टूबर का है। इस वीडियो में एक विराट कोहली की फैन गर्ल रोहित शर्मा से कुछ डिमांड करती है और हिटमैन बिना देरी किए उसके पास जाते हैं और उसकी डिमांड को पूरी कर दिल जीतने वाला काम करते हैं। इस दौरान दोनों के बीच कुछ बातचीत भी होती है। आइये आपको भी बताते हैं कि दोनों के बीच क्‍या बातचीत हुई?

रोहित शर्मा और विराट की फैन के बीच हुई ये बातचीत

रोहित शर्मा प्रैक्टिस के बाद पुणे के मैदान से लौट रहे थे। इसी बीच विराट कोहली की एक फीमेल फैन ने उनसे कहा, “रोहित प्लीज यार ऑटोग्राफ दे दो।” इस पर हिटमैन कहते हैं, “आता हूं रुको।” जैसे ही रोहित उसके पास पहुंचते हैं तो वह कहती है कि यार बहुत तेज भूख लगी है। इस दौरान हिटमैन उसकी विश पूरी करते हुए उसे ऑटोग्राफ देते हैं। इसके बाद वह थैंक यू बोलते हुए कहती है कि विराट को बोलना कि मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं। उनको बोलना कि बहुत बड़ी फैन आई थी। इस पर भारतीय कप्‍तान मुस्कुराते हुए कहते हैं कि ठीक है बोल दूंगा। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

टीम के साथ की प्रैक्टिस

ये वीडियो virat_kohli_18_club नामक एक्‍स अकाउंट से मंगलवार देर रात शेयर किया गया है। बता दें कि भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा 22 अक्टूबर को पुणे के स्‍टेडियम में टीम के साथ प्रैक्टिस करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्‍होंने मुख्‍य कोच गौतम गंभीर के साथ पिच का निरीक्षण भी किया था। इसके साथ ही उन्‍होंने नेट्स में भी पसीना बहाया।

Hindi News / Sports / Cricket News / रोहित यार बहुत तेज भूख लगी है… विराट की फैन गर्ल की डिमांड पूरी कर हिटमैन ने जीता दिल, देखें 15 सेकंड का वायरल वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो