28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोहित शर्मा ने BCCI से की सुनील गावस्कर की शिकायत? जानें क्या है पूरा मामला

रोहित शर्मा ने बीसीसीआई से अपनी शिकायत में कहा है कि वे सुनील गावस्कर के बयानों से आहत हुए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

Rohit Sharma complaint against Sunil Gavaskar: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में फ्लॉप शो के बाद भारतीय क्रिकेट टीम में सबकुछ सही नहीं चल रहा है। एक ओर जहां भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खिलाड़ियों के लिए नई गाइडलाइंस जारी करने का ऐलान किया है, वहीं स्टार खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी में खेलने को मजबूर होना पड़ रहा है।

इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स आई हैं कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बोर्ड से पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर की शिकायत की है। दरअसल, रोहित पूर्व दिग्गज की आलोचनाओं और टिप्पणियों से तंग आ गए हैं।

यह भी पढ़ें- Ranji Trophy: मुंबई ने रणजी ट्रॉफी के लिए घोषित की टीम, जानिए किसे मिली जगह, कौन हुआ बाहर

आलोचना से प्रभावित हुआ प्रदर्शन

रिपोर्ट के अनुसार, रोहित ने अपनी शिकायत में कहा है कि वे सुनील गावस्कर के बयानों से आहत हुए हैं। उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों की इतनी ज्यादा आलोचना की है, जिसका असर उनके फॉर्म पर पड़ रहा है। रोहित शर्मा का दावा है कि बाहरी दबाव ने उनके व अन्य खिलाडि़यों के प्रदर्शन को प्रभावित किया है।

सुनील गावस्कर ने उठाए थे सवाल

गौरतलब है कि रोहित ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन टेस्ट मैचों में 6.00 के बेहद खराब औसत से महज 31 रन बनाए थे। सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा की खूब आलोचना की थी और भारतीय टीम में उनकी जगह पर सवाल उठाए थे।

यह भी पढ़ें- ये हैं BBL में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज