30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विराट कोहली की फॉर्म पर सवाल पूछे जाने पर भड़के रोहित शर्मा

बीते गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला खेला गया, इस मुकाबले में भारतीय टीम की 100 रनों से करारी शिकस्त हुई। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से विराट कोहली के फॉर्म के बारे में सवाल पूछा गया तो वह इस प्रश्न पर भड़क गए।

2 min read
Google source verification
Rohit Sharma

Rohit Sharma

इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कल भारत ने लॉर्ड्स के मैदान पर खेला। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों द्वारा अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद, खराब बैटिंग के कारण भारतीय टीम को 100 रनों से मुकाबला गंवाना पड़ा। इस मैच को हारने के बाद भारतीय टीम की किरकिरी हो रही है। साथ ही मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से पूर्व कप्तान विराट कोहली की फॉर्म को लेकर सवाल पूछा गया तो वह इस पर भड़क गए। उन्होंने पत्रकार के सवाल का क्या कुछ जवाब दिया आइए आपको बताते हैं

रोहित ने विराट के लिए कही ये बात

जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक भारतीय पत्रकार ने कोहली की फॉर्म को लेकर रोहित से सवाल पूछा तो रोहित ने कहा 'यह चर्चा क्यों हो रही है। मतलब मुझे समझ नहीं आता भाई, उन्होंने इतने मैच खेले हैं। इतने सालों से खेल रहे हैं कितने बढ़िया बल्लेबाज है और कितने रन बनाए हैं जिन्हें कॉन्फिडेंस की जरूरत नहीं है। मैंने पिछली प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी कहा था कि फॉर्म ऊपर नीचे होती रहती है यह हर खिलाड़ी के साथ होता है।

यह भी पढ़ें : वनडे क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज

कोहली जैसा खिलाड़ी जिन्होंने भारत के लिए इतने मैच खेले और कई मैच अकेले दम पर जिताए हैं उन्हें दोबारा फॉर्म में लौटने के लिए बस 1-2 पारियों की जरूरत है। चर्चाएं हमेशा होती रहेगी लेकिन हमें यह सोचने और समझने की जरूरत है कि हर खिलाड़ी के करियर में उतार-चढ़ाव आता है। क्रिकेट इतिहास में ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है जो अपनी खराब फॉर्म से न जूझा हो।कोई भी खिलाड़ी हर मैच में प्रदर्शन नहीं कर पाता, तो आपको देखना चाहिए कि कोहली ने कितने रन बनाए हैं और उनका वनडे में औसत कैसा है।'

बता दें कि इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज चल रही है। इस सीरीज के पहले वनडे मैच में विराट कोहली ग्रोइन चोट के कारण नहीं खेल पाए थे वहीं दूसरे मुकाबले में उन्होंने मात्र 16 रन बनाए थे। इस मुकाबले को जीतने के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड ने 1-1 बराबरी कर ली है। दोनों टीमों के बीच तीसरा वनडे मुकाबला 17 जुलाई को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान, मैनचेस्टर में खेला जाएगा।