
IPL 2025, MI vs KKR Updates: पांच बार की इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) वानखेड़े स्टेडियम में तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) से भिड़ रही है। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मुंबई ने अपनी प्लेइंग 11 में 2 बदलाव किए हैं। रोहित शर्मा को बाहर किया गया है तो उनकी जगह विल जैक्स खेल रहे हैं। हालांकि इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर वह बल्लेबाजी करने आ सकते हैं।
हार्दिक पंड्या ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे, यह अच्छा ट्रैक लग रहा है। वानखेड़े को जानते हुए, ओस आ सकती है या नहीं भी। शुरुआत में कुछ स्विंग हो सकती है। इसलिए हमने सोचा कि लक्ष्य का पीछा करना एक अच्छा विकल्प है। हम अच्छी लय में आना चाहते हैं। कुल मिलाकर, हम बेहतर क्रिकेट खेलना चाहते हैं, हमें शांत रहने की जरूरत है। विल जैक्स प्लेइंग 11 वापस आ गए हैं और अश्विनि भी आज डेब्यू करेंगे।
रायन रिकल्टन, विल जैक्स (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार और विग्नेश पुथुर।
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।
इस सीजन दोनों टीमों की हार के साथ शुरुआत हुई थी लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर जीत का स्वाद चख लिया है लेकिन एमआई को अभी आईपीएल 2025 में अपना खाता खोलना बाकी है। मुंबई इंडियंस की टीम इस सीजन में अपने दोनों मैच हार चुकी है। एमआई को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को आईपीएल 2025 के पहले मैच में बेंगलुरु से 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। दूसरे मैच में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराया था।
मुंबई इंडियंस और केकेआर आईपीएल में एक दूसरे के खिलाफ 34 बार खेल चुकी हैं। मुंबई इंडियंस 23 जीत के साथ मजबूत बढ़त बनाए हुए है। इस मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जा रहा है। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध है।
Published on:
31 Mar 2025 07:11 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
