
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा
नई दिल्ली। आईपीएल ( ipl 2020 ) के 13वें सीजन के साथ ही एक बार फिर क्रिकेट का महाकुंभ शुरू हो रहा है। 19 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग्स और गत वर्ष की विजेता मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहला मुकाबला खेला जाएगा। आबु धाबी के जायद स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले का दुनियाभर के क्रिकेट प्रशसंकों को बेसब्री से इंतजार है। सीएसके और मुंबई इंडियंस के महामुकाबले से पहले एमआई के कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) ने बड़े राज पर से पर्दा उठाया है।
चार बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुके सफलतम कप्तानों में से एक रोहित शर्मा ने बताया है कि वे किस टीम के साथ खेलने में ज्यादा एंजॉय करते हैं।
दनादन क्रिकेट के महासंग्राम आईपीएल के 13 वें सीजन के आगाज से पहले ही हर किसी की नजरें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होने वाले मैच पर टिकी हुई हैं। इस बीच मैच से पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि आखिर उन्हें आईपीएल सीजन के दौरान किसी टीम के साथ खेलना पसंद है।
रोहित के मुताबिक आईपीएल में उन्हें हमेशा महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलना अच्छा लगता है।
रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि वे हमेशा से ही धोनी की कप्तानी वाली सीएसके के साथ खेलना एंजॉय करते हैं। आपको बता दें कि आईपीएल के 12वें सीजन में भी फाइनल मुकाबला इन्हीं दोनों टीमों के बीच में ही हुआ था। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हरा कर चौथी खिताब अपने नाम किया था।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने मैच से पहले एक मीडिया कॉन्फ्रेंस में कहा था कि हमें स्पिनरों से ज्यादा आबु धाबी के पिचों पर रिवर्स स्विंग करने वाले गेंदबाजों से ज्यादा उम्मीद है। उन्होंने कहा कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान रिवर्स स्विंग का ज्यादा अहम रोल रहेगा।
मैच को लेकर रोहित शर्मा का कहना है कि हमारा पूरा फोकस अपने खेल पर है। हमें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि सामने कौनसी टीम खेल रही है। हम पूरी तरह अपनी रणनीति और खेल पर ध्यान लगा रहे हैं।
Published on:
19 Sept 2020 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
