
Team India T20 Captain Suryakumar Yadav: श्रीलंका दौरे के लिए टीम घोषित होने से पहले भारत की टी20 टीम के कप्तान को चर्चाओं का बाजार गर्म है। टी20 टीम की कप्तानी की दौड़ में हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव सबसे आगे हैं। हार्दिक से ज्यादा सूर्यकुमार यादव सपोर्ट मिलता नजर आ रहा है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा भी हार्दिक पांड्या नहीं, बल्कि सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाने के पक्ष में हैं। ये दावा एक रिपोर्ट में किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स में पहले ही दावे किए जा चुके हैं कि हार्दिक पांड्या नहीं, बल्कि विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को ही भारत की टी20 टीम का कप्तान बनाया जाएगा। हार्दिक पांड्या की फिटनेस उन्हें कप्तान नहीं बनाने का सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है। कई रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि उनकी खराब फिटनेस के रिकॉर्ड उनके कप्तान बनने की राह में रोड़ा बन रहे हैं।
वहीं, टीओआई की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के साथ चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर तो सूर्या के पक्ष में पहले से ही थे। अब रोहित शर्मा भी सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाना चाहते हैं। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इस संबंध में गंभीर और अगरकर की हार्दिक पांड्या से पहले ही बात हो चुकी है।
बता दें कि कुछ रिपोर्ट्स में ये भी खुलासा किया गया है कि सूर्यकुमार यादव केवल श्रीलंका दौरे पर ही टी20 टीम इंडिया के कप्तान नहीं होंगे। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक के लिए टी20 टीम इंडिया का नियमित कप्तान बनाया जाएगा। बता दें कि हार्दिक पांड्या पहले भी इस टीम की कप्तानी कर चुके हैं और रोहित शर्मा के डिप्टी भी रहे हैं।
Published on:
18 Jul 2024 09:29 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
