25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Team India T20 Captain: रोहित शर्मा हार्दिक पांड्या को नहीं, इस खिलाड़ी का बनाना चाहते हैं टी20 का कप्तान

Team India T20 Captain: टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास ले चुके रोहित शर्मा भी हार्दिक पांड्या नहीं, बल्कि सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाना चाहते हैं। ये दावा एक रिपोर्ट में किया गया है।

2 min read
Google source verification
Rohit Sharma

Team India T20 Captain Suryakumar Yadav: श्रीलंका दौरे के लिए टीम घोषित होने से पहले भारत की टी20 टीम के कप्तान को चर्चाओं का बाजार गर्म है। टी20 टीम की कप्तानी की दौड़ में हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव सबसे आगे हैं। हार्दिक से ज्‍यादा सूर्यकुमार यादव सपोर्ट मिलता नजर आ रहा है। टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास ले चुके रोहित शर्मा भी हार्दिक पांड्या नहीं, बल्कि सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाने के पक्ष में हैं। ये दावा एक रिपोर्ट में किया गया है।

ये है हार्दिक पांड्या को कप्तान नहीं बनाने का कारण!

मीडिया रिपोर्ट्स में पहले ही दावे किए जा चुके हैं कि हार्दिक पांड्या नहीं, बल्कि विस्‍फोटक बल्‍लेबाज सूर्यकुमार यादव को ही भारत की टी20 टीम का कप्तान बनाया जाएगा। हार्दिक पांड्या की फिटनेस उन्हें कप्तान नहीं बनाने का सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है। कई रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि उनकी खराब फिटनेस के रिकॉर्ड उनके कप्‍तान बनने की राह में रोड़ा बन रहे हैं।

रोहित शर्मा भी सूर्या को कप्‍तान बनाने के पक्ष में

वहीं, टीओआई की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के साथ चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर तो सूर्या के पक्ष में पहले से ही थे। अब रोहित शर्मा भी सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाना चाहते हैं। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इस संबंध में गंभीर और अगरकर की हार्दिक पांड्या से पहले ही बात हो चुकी है।

यह भी पढ़ें : भारतीय टेस्ट टीम चयन के लिए BCCI के सख्त नियमों में रोड़ा बन रहे ये 3 स्‍टार खिलाड़ी!

टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक के बनाया जाएगा कप्तान

बता दें कि कुछ रिपोर्ट्स में ये भी खुलासा किया गया है कि सूर्यकुमार यादव केवल श्रीलंका दौरे पर ही टी20 टीम इंडिया के कप्तान नहीं होंगे। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक के लिए टी20 टीम इंडिया का नियमित कप्तान बनाया जाएगा। बता दें कि हार्दिक पांड्या पहले भी इस टीम की कप्‍तानी कर चुके हैं और रोहित शर्मा के डिप्‍टी भी रहे हैं।