
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस में वापसी के बाद अब बड़ा सवाल यह है कि आइपीएल के आगामी सीजन में टीम की कप्तानी कौन करेगा? पिछले 10 साल से रोहित शर्मा टीम की कप्तानी कर रहे हैं और इस दौरान उन्होंने पांच खिताब जीते हैं। लेकिन, अब माना जा रहा है कि मुंबई इंडियंस में रोहित शर्मा का युग अब खत्म होने जा रहा है और आगामी सीजन में टीम हार्दिक पांड्या की अगुआई में मैदान पर उतरेगी।
दावा इसलिए मजबूत
कप्तानी का लोहा मनवाया: हार्दिक 2022 में गुजरात टाइटंस से जुड़े और उसे चैंपियन बना दिया। टीम 2023 में भी फाइनल तक पहुंची, लेकिन उपविजेता रही। रोहित शर्मा 36 साल के हो गए हैं। वहीं, हार्दिक अभी 30 साल के हैं। मुंबई टीम प्रबंधन ऐसा कप्तान चाहता है, जो अगले पांच साल तक टीम की कप्तानी करे।
दावेदारी पड़ी कमजोर
टीम का खराब प्रदर्शन: मुंबई ने रोहित की कप्तानी में भले ही पांच आईपीएल खिताब जीते हैं, लेकिन पिछले तीन सालों से टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। टीम 2021 व 2022 में क्रमश: पांचवें और 10वें नंबर पर रही जबकि 2023 में चौथे स्थान पर रही। इस कारण प्रबंधन नेतृत्व में बदलाव करना चाहता है।
बुमराह के ट्वीट से बढ़ा सस्पेंस, टीम छोड़ने की अटकलें
हार्दिक की वापसी से रोहित शर्मा के अलावा कई सीनियर खिलाड़ी खुश नहीं हैं। इसमें टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम भी है, जिन्हें रोहित के बाद कप्तान का दावेदार माना जा रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह ने मुंबई इंडियंस टीम को इंस्टाग्राम और एक्स पर अनफॉलो कर दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी किया, खामोशी ही कभी-कभी सबसे अच्छा जवाब होती है। इस कारण उनकी टीम को छोड़ने की भी अटकलें हैं।
Published on:
29 Nov 2023 11:03 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
