8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महेंद्र सिंह धोनी की अनुपस्थिति में रोहित शर्मा का बढ़ा कद, टीम मैनेजमेंट ने मैदान पर सक्रिय रहने को कहा

बेंगलूरु में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका के हाथों भारत की करारी हार को विराट कोहली की रणनीतिक भूल बताया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
virat kohli rohit sharma

नई दिल्ली : टीम मैनेजमेंट ने महेंद्र सिंह की गैरमौजूदगी में टीम मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा की भूमिका बढ़ाने का निर्णय लिया है। कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली ने रोहित से टीम के फैसलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने को कहा है। बता दें कि तीसरे टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी थी। इसे विराट कोहली की रणनीतिक भूल बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि हर किसी को पता है कि बेंगलूरु में लक्ष्य का पीछा करना बेहतर होता है तो विराट कोहली ने टॉस जीतकर क्यों बल्लेबाजी ली।

खराब व्यवहार के लिए आईसीसी ने दी विराट कोहली को चेतावनी, लगा मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में रोहित नजर आए एक्टिव

सीमित ओवरों में टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा को हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ संपन्न हुई तीन मैचों की टी-20 सीरीज में काफी सक्रिय देखा गया था। उन्हें कई बार गेंदबाजों के पास जाकर उनको सलाह देते देखा गया। टीम प्रबंधन सूत्र ने बताया कि विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी के न होने की कमी खल रही है। उनके सलाह की कमी महसूस की जा रही है। इसलिए टीम मैनेजमेंट को लगता है कि रोहित सक्रिय होकर टीम के फैसलों में शामिल हों तो टीम इंडिया को इसका फायदा मिल सकता है। अगर वह अपने विचार गेंदबाजों से साझा करें तो वह उनकी मदद कर सकते हैं।

फिर विवादों में शेन वॉर्न, गाड़ी चलाने पर प्रतिबंध और लगा दो लाख भी ज्यादा का जुर्माना

मैनेजमेंट नहीं चाहता कि ज्यादा लोग आगे आएं

सूत्र ने बताया कि टीम मैनेजमेंट नहीं चाहता कि ज्यादा लोग आगे आएं। इससे काम और बिगड़ सकता है। सही संतुलन बनाए रखने के लिए जरूरी है कि अनुभवी व्यक्ति सामने आए। मैच के बीच में युवाओं को असमंजस में डालना सही नहीं होता। इससे पहले कोहली और धोनी टीम के खिलाड़ियों को मार्गदर्शन दे रहे थे। अब धोनी की कमी महसूस की जा रही है। ऐसे में मैनेजमेंट को लगता है कि रोहित को युवाओं से लगातार बात करना चाहिए और मैदान पर ज्यादा सक्रिय रहना चाहिए।

रणनीति बनाने वाले समूह का हिस्सा हैं रोहित

रोहित शर्मा ऐसा पहली बार नहीं करेंगे। वह रणनीति बनाने वाले समूह का पहले से हिस्सा हैं। टीम मैनेजमेंट को उन पर विश्वास है। इसके पीछे यह भी वजह है कि रोहित खुद को बतौर कप्तान साबित कर चुके हैं। वह अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को आईपीएल में तीन बार विजेता बना चुके हैं। इसके अलावा विराट कोहली की अनुपस्थिति में जब भी उन्हें टीम इंडिया की कप्तानी संभालने का मौका मिला है, उन्होंने भारत को कामयाबी दिलाई है।