17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोहित ने बताया विश्वकप के लिहाज से इंग्लैंड दौरा महत्वपूर्ण, आइये डालते हैं दोनों टीमों पर एक नजर

रोहित ने कहा है कि भारत ने इंग्लैंड में सीमित ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा, "एक टीम के तौर पर हमने इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन किया है। हमने चुनौैतियों का अच्छा सामना किया है। इंग्लैंड टीम हालांकि हम पर दवाब डाल सकती है।"

2 min read
Google source verification

image

Prabhanshu Ranjan

Jul 12, 2018

आइये डालते हैं

रोहित ने किया ने बताया विश्वकप के लिहाज से इंग्लैंड दौरा महत्वपूर्ण, दोनों टीमों पर एक नजर

नई दिल्ली। भारतीय टीम गुरुवार से इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की शुरुआत करने जा रही है। टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा को लगता है कि यह सीरीज उनकी टीम को अगले साल इंग्लैंड में ही होने वाले विश्व कप की तैयारी के लिए अपने आप को परखने का मौका देगी। पहला मैच उसी मैदान पर है जहां इंग्लैंड ने वनडे क्रिकेट का सर्वोच्च स्कोर बनाया था। इसी मैदान पर इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट के नुकसान पर 481 रन बनाए थे।उम्मीद है इस मैच में भी एक बड़ा स्कोर देखने को मिलेगा ।

विश्वकप के लिहाज से सीरीज महत्वपूर्ण
भारत इस सीरीज में लगातार दो टी-20 सीरीज जीत कर आ रहा है। उसने आयरलैंड को दो मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 से मात दी तो वहीं इंग्लैंड को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से हराया था। मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में रोहित ने कहा, "विश्व कप एक साल बाद है और इस लिहाज से यह सीरीज हमें यह बात जानने में मदद करेगी की हम कहां खड़े हैं।"उन्होंने कहा, "हमें इस सीरीज से पता चलेगा कि हमारे लिए किस तरह के संयोजन काम करेंगें, एक टीम के तौर पर आगे जाने के लिए हमें किन जगह काम करने की जरूरत है।"

टॉस भी है बेहद महत्वपूर्ण
सलामी बल्लेबाज ने कहा, "हमारे लिए जरूरी है कि हम अपनी क्षमता के अनुरूप और अपनी रणनीति के हिसाब से खेलें।"मैच के बारे में रोहित ने कहा कि विकेट की स्थिति से परे उनकी टीम लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेगी। उन्होंने कहा, "जब आप इस तरह की पिचों पर खेलते हो तो आप दूसरी पारी खेलना पसंद करते हो। टीम भी लक्ष्य का पीछा करना चाहेगी, लेकिन टॉस हमारे नियंत्रण में नहीं है।"

एक नजर इंग्लैंड टीम पर
इंग्लैंड की ताकत भी उसकी मजबूत और आक्रामक बल्लेबाजी है जिसमें जोस बटलर, जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स और जॉनी बेयरस्टो कप्तान इयॉन मॉर्गन शामिल हैं। बेन स्टोक्स भी इस सीरीज में भारत के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। उन्हें टीम में जगह देने के लिए कप्तान हेल्स को बाहर बैठाने का फैसला ले सकते हैं। गेंदबाजी में लियाम प्लंकट, स्टोक्स, डेविड विले, मार्क वुड, आदिल राशिद और मोइन अली पर भारतीय बल्लेबाजों को रोकने की जिम्मेदारी होगी।

संभावित टीम इस प्रकार है-
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, सुरेश रैना, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल,श्रेयस अय्यर, सिद्धार्थ कौल, अक्षर पटेल, उमेश यादव, शर्दूल ठाकुर और भुवनेश्वर कुमार।

इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयर्सटो, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, जोए रूट, जैक बाल, टॉम कुरैन, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकट, बेन स्टोक्स, आदिल राशिद, डेविड विले, मार्क वु़ड।