scriptरॉस टेलर ने किया बड़ा खुलासा, कहा राजस्थान रॉयल्स के मालिक ने जड़ा था थप्पड़ | Ross Taylor said the owner of Rajasthan Royals had slapped me | Patrika News

रॉस टेलर ने किया बड़ा खुलासा, कहा राजस्थान रॉयल्स के मालिक ने जड़ा था थप्पड़

locationनई दिल्लीPublished: Aug 13, 2022 09:06:07 pm

Submitted by:

Mohit Kumar

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी में इस बात की जानकारी दी है कि आईपीएल 2011 सीजन के दौरान राजस्थान रॉयल्स के मालिक ने उन्हें थप्पड़ मारा था।

ross_taylor_odi.jpg

Ross Taylor

Ross Taylor: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है। इस हफ्ते रिलीज हुई उनकी आत्मकथा ‘रॉस टेलर: ब्लैक एंड वाइट’ में इस बात की जानकारी है। अपनी ऑटोबायोग्राफी में न्यूजीलैंड के इस महान बल्लेबाज ने बताया है कि आईपीएल में एक सीजन के दौरान उनके साथ एक ऐसी घटना हो गई जिसे वह जिंदगी भर नहीं भुला पाए। साल 2011 आईपीएल का जिक्र करते हुए अपने साथ घटी, उस घटना के बारे में बताया है कि फ्रेंचाइजी के मालिक ने उन्हें भरी पार्टी में चेहरे पर थप्पड़ मारा था। यह बात साल 2011 के पंजाब किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के मैच की है। जब राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए वह बिना खाता खोले आउट हो गए थे
Rajasthan Royals के मालिक ने जड़ा थप्पड़

टेलर की ऑटोबायोग्राफी के अनुसार ‘जब आपको फ्रेंचाइजी ज्यादा पैसा देती है तो आप यह प्रूफ करने के लिए उत्सुक होते हैं कि आप इसके लायक हैं। जो लोग आपको पैसा दे रहे हैं उन्हें आपसे बहुत उम्मीदें होती हैं। यह पेशेवर खेल है और यह होना लाजमी है। अपनी आत्मकथा में उन्होंने उस घटना का जिक्र किया जब राजस्थान रॉयल्स के मालिक ने उन्हें थप्पड़ मारा था।

यह भी पढ़ें

सचिन तेंदुलकर ने अपने घर पर लगाया तिरंगा

रॉस टेलर ने आगे जानकारी देते हुए बताया के किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में में शून्य पर आउट हो गया था और इस मैच के बाद जब हम लोग इकट्ठा हुए तो राजस्थान रॉयल्स के मालिक ने मुझ पर थप्पड़ मारा था। हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि थप्पड़ जोर से नहीं मारा था लेकिन यह उन्हें मजाक जैसा भी नहीं लगा।

यह भी पढ़ें

‘ऊंट के मुंह में जीरा’ पाकिस्तानी खिलाड़ियों की सैलरी देखकर आप भी यही कहेंगे

रॉस टेलर ने साल 2011 की उस घटना को याद करते हुए बताया कि ‘किंग्स इलेवन पंजाब से मिले 195 रनों का पीछा करते हुए मैं राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए जीरो पर आउट हो गया। हम टारगेट के पास भी नहीं पहुंच सके थे। इसके बाद खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ और टीम मैनेजमेंट के लोग होटल के सबसे ऊपरी मंजिल पर मौजूद थे। वहां पर शेन वॉर्न भी थे, उसी समय राजस्थान रॉयल्स के एक मालिक ने मुझसे कहा रॉस हम आपको जीरो पर आउट होने के लिए एक मिलियन डॉलर का भुगतान नहीं करते और मुझे तीन या चार बार चेहरे पर थप्पड़ मारा’
गौरतलब है कि आईपीएल में रॉस टेलर 4 टीमों से खेल चुके हैं। सबसे पहले वह तीन सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (2008-10) की तरफ से खेले थे। उसके बाद एक सीजन राजस्थान रॉयल्स (2011) की तरफ से और उसके बाद उसके बाद पुणे वॉरियर्स इंडिया और दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए भी कुछ सीजन खेले थे। आईपीएल में खेले गए 55 मुकाबलों में टेलर ने 25.43 की औसत से 1017 रन बनाए हैं। आईपीएल में उनके नाम तीन अर्धशतक मौजूद हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो