'हैप्पी बर्थडे Rahul Dravid', इस बात के लिए आज तक पछता रहे हैं 'द वॉल'
Published: Jan 11, 2022 12:56:02 pm
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) अपना 49वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक (Dishant Yagnik) ने 'द वॉल' से जुड़ा एक अनसुना किस्सा शेयर किया था।


Rahul Dravid
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज और वर्तमान हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का आज बर्थडे है। राहुल द्रविड़ आज यानी 11 जनवरी को अपना 49वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। राहुल द्रविड़ जितना अपने खेल के लिए चर्चा में थे उससे कहीं ज्यादा फैंस उन्हें उनके शांत स्वभाव के लिए जानते हैं। हालांकि, एक बार क्रिकेट के मैदान पर कुछ ऐसा हो गया था जिसका मलाल राहुल द्रविड़ को आज तक है। राहुल द्रविड़ से जुड़े इस राज का खुलासा राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक (Dishant Yagnik) ने किया था।