24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RR vs PBKS: राजस्थान रॉयल्स का कमाल, IPL में बनाया अपना सर्वोच्च पावरप्ले स्कोर

RR vs PBKS: IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना सर्वोच्च पावरप्ले स्कोर बनाया।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan Royals

Rajasthan Royals (Source- IANS)

RR vs PBKS: IPL 2025 का 59वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना सर्वोच्च पावरप्ले स्कोर बनाया। रॉजस्थान रॉयल्स ने 6 ओवर में वैभव सूर्यवंशी का विकेट गंवाकर 89 रन बनाए।

राजस्थान रॉयल्स की ओर से ओपनिंग करते हुए यशस्वी जायसवाल और 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने मैदान के चारों ओर आकर्षक बाउंड्री लगाए। दोनों के बीच 4.4 ओवर तक 76 रन की साझेदारी हुई। यशस्वी जायसवाल ने जहां पावरप्ले के दौरान 9 चौके और 1 छक्का लगाया, वहीं वैभव सूर्यवंशी ने आउट होने से पहले चार छक्के और चार चौके लगाए।

यह भी पढ़ें- चार, पांच नंबर पर बल्लेबाजी करते ऊब जाता था लड़का.. ‘हिटमैन’ को लेकर रवि शास्त्री ने सुनाया ‘वो’ किस्सा

वैभव सूर्यवंशी ने 15 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हुए। वहीं यशस्वी जायसवाल 25 गेंद में 9 चौके और 1 छक्के संग अर्द्धशतक ठोक आउट हुए। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स की ओर से सर्वश्रेष्ठ पावरप्ले स्कोर इस सीजन की शुरुआत में आया था, जब उसने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 87 रन बनाए थे।

राजस्थान रॉयल्स की ओर से IPL में सर्वोच्च पावरप्ले स्कोर

  1. राजस्थान रॉयल्स vs पंजाब किंग्स - 89 रन (जयपुर, 2025)
  2. राजस्थान रॉयल्स vs गुजरात टाइटंस - 87 रन (जयपुर, 2025)
  3. राजस्थान रॉयल्स vs सनराइजर्स हैदराबाद - 85 रन (हैदराबाद, 2023)
  4. राजस्थान रॉयल्स vs चेन्नई सुपर किंग्स - 81 रन (अबू धाबी, 2021)
  5. राजस्थान रॉयल्स vs चेन्नई सुपर किंग्स - 79 रन (गुवाहाटी, 2025)

यह भी पढ़ें- ”एमएस धोनी के हैं असली फैंस, बाकी सबके बिकाऊ…” हरभजन सिंह के विवादास्पद बयान से मचा हंगामा