scriptS Sujay was run out but is was not referred to 3rd Umpire in TNPL | TNPL 2023 : अंपायर की एक बड़ी चूक से पलट गया मैच, वीडियो देख चौंक जाएंगे आप | Patrika News

TNPL 2023 : अंपायर की एक बड़ी चूक से पलट गया मैच, वीडियो देख चौंक जाएंगे आप

locationनई दिल्लीPublished: Jun 28, 2023 08:41:19 am

Submitted by:

lokesh verma

TNPL 2023 : तमिलनाडु प्रीमियर लीग में हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है। लाइका कोवाई किंग्‍स और सलेम स्‍पार्टन्‍स के मैच में ग्राउंड अंपायर ने रन आउट के एक मामले में थर्ड अंपायर को कॉल नहीं की, जिस कारण दूसरी टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

s-sujay-was-run-out-but-is-was-not-referred-to-3rd-umpire-in-tnpl.jpg
अंपायर की एक बड़ी चूक से पलट गया मैच, वीडियो देख चौंक जाएंगे आप।
TNPL 2023 : तमिलनाडु प्रीमियर लीग का रोमांच चरम पर है। हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है। लाइका कोवाई किंग्‍स और सलेम स्‍पार्टन्‍स के मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला जो हैरान करने वाला है। टीएनपीएल में भी क्रिकेट के सभी नियम लागू हैं, लेकिन इस मैच के दौरान ग्राउंड अंपायर ने रन आउट के एक मामले में डीआरएस नहीं लिया, जिस कारण दूसरी टीम को हार का सामना करना पड़ा है। मैदानी अंपायर की इस चूक की जमकर आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.