28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रबाडा ने ध्‍वस्‍त किया वकार यूनिस का ये महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के शीर्ष गेंदबाज बने

Kagiso Rabada breaks Waqar Younis Record: साउथ अफ्रीका और बांग्‍लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्‍ट में कगिसो रबाडा ने अपने टेस्‍ट करियर के 300 विकेट पूरे कर लिए हैं। उन्‍होंने ये विकेट 11817 गेंदों पर पूरे किए हैं। इसके साथ ही वह सबसे कम गेंदों में 300 विकेट पूरे करने वाले दुनिया के शीर्ष गेंदबाज बन गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

Kagiso Rabada breaks Waqar Younis Record: कगिसो रबाडा की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ढाका में सोमवार से शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में मेजबान बांग्लादेश को पहली पारी में 106 रन पर ढेर कर दिया। जवाब में स्टंप्स तक दक्षिण अफ्रीका ने भी 140 रन तक 6 विकेट गंवा दिए थे। रबाडा ने पहली पारी में 26 रन देकर 3 विकेट चटकाए और सबसे कम गेंदों में 300 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले दुनिया के शीर्ष गेंदबाज बन गए। उन्होंने पाकिस्तान के वकार यूनिस का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

11817 गेंदों में 300 विकेट पूरे

रबाडा ने अपने करियर में 11817 गेंदें फेंकी और 300 टेस्ट विकेट चटकाए। वहीं, वकार यूनिस ने 300 विकेट के लिए 12605 गेंद फेंकी थीं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के ही डेल स्टेन हैं। दक्षिण अफ्रीका की ओर से सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने के मामले में रबाडा छठे नंबर पर हैं।