
महिला विश्व कप में मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को सिर्फ 6 रन से हराकर फाइनल में की एंट्री।
SA vs ENG Womens T20 World Cup Semifinal : महिला टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में आज मेजबान दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला गया। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 4 विकेट के नुकसान पर 164 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे। साउथ अफ्रीका की ओर से तेजमिन ब्रिट्स ने 55 गेंदों पर 68 रन, वाल्वॉर्ट ने 44 गेंदों पर 53 रन और मरिजाने कैप ने सिर्फ 13 गेंदों पर 27 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की ओर से नैट शिवर ने सर्वाधिक 40 रन की पारी खेली तो सलामी बल्लेबाज डेनियल वॉट ने 34 रन बनाए। इस तरह इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 158 रन ही बना सकी और महज 6 रन से हार का सामना करना पड़ा। अब मेजबान दक्षिण अफ्रीका का फाइनल में गत विजेता ऑस्ट्रेलिया से आमना-सामना होगा।
165 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत काफी अच्छी रही। इंग्लैंड ने भी साउथ अफ्रीका की तरह बिना कोई विकेट गंवाए 50 रन का स्कोर पार किया, लेकिन 53 रन पर इंग्लैंड को पहला झटका सोफिया डंकले के रूप में लगा। डंकले महज 16 गेंदों पर 28 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद 53 पर ही इंग्लिश टीम का दूसरा विकेट एलिस कैप्से के रूप में गिरा। वह खाता तक नहीं खोल सकीं।
लगी विकेटों की झड़ी
इंग्लैंड को तीसरा झटका डेनियल वॉट के रूप में लगा। वह 30 गेंदों पर 34 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद इंग्लैंड को चौथा विकेट नैट शिवर के रूप में 132 के स्कोर पर लगा। वह 34 गेंदों पर 40 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। इसके बाद इंग्लैंड के विकेटों की ऐसी झड़ी लगी कि 153 रन पर आठ विकेट गिर गए। इस तर इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 158 रन ही बना सकी और 6 रन से हार गई।
दक्षिण अफ्रीका की शानदार शुरुआत
इससे पहले साउथ अफ्रीका की कप्तान सुने लूस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। 8 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका ने बगैर विकेट गंवाए 50 रन बना लिए। इसके बाद साउथ अफ्रीका का पहला विकेट 96 रन के स्कोर पर वॉलवार्ट के रूप में गिरा, जो कि 44 गेंदों पर 53 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुईं।
ब्रिट्स ने खेली शानदार पारी
दक्षिण अफ्रीका का दूसरा विकेट तेजमिन ब्रिट्स का गिरा। 142 के स्कोर पर ब्रिट्स 55 गेंदों पर 68 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। इसके बाद 145 के स्कोर पर ट्रायन महज तीन रन बनाकर चलती बनीं तो 145 के स्कोर पर ही अफ्रीका को चौथा झटका क्लेर्क के रूप में लगा वह शून्य पर आउट हुईं। इस तरह साउथ अफ्रीका ने चार विकेट के नुकसान पर कुल 164 रन बनाए।
Updated on:
24 Feb 2023 11:06 pm
Published on:
24 Feb 2023 10:00 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
