3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SA vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने चेज किया बड़ा टारगेट, भारत के इस टी20 वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की

SA vs PAK: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक 200 से अधिक के टारगेट को चेज करने का रिकॉर्ड भारत के नाम दर्ज है। साउथ अफ्रीका ने पाकिस्‍तान के खिलाफ 207 रन के टारगेट चेज करते हुए भारतीय टीम के इस वर्ल्‍ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

2 min read
Google source verification
pakistan vs south africa

Photo- Patrika

SA vs PAK: साउथ अफ्रीका और पाकिस्‍तान के बीच खेली जा रही तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में अफ्रीकी टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। इस मैच में पाकिस्‍तान की टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के सामने 207 रनों लक्ष्‍य रखा था, जिसे मेजबान टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर तीन गेंद शेष रहते चेज कर लिया। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक 200 से अधिक के टारगेट को चेज करने के भारत के वर्ल्‍ड रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। इस मामले में ऑस्‍ट्रेलिया की टीम तीसरे नंबर पर है।

T20i में सबसे अधिक 200+ की रन चेज करने वाली टीम

5 बार - साउथ अफ्रीका

5 बार - भारत 

5 बार - ऑस्‍ट्रेलिया 

3 बार - इंग्‍लैंड 

3 बार - पाकिस्‍तान 

2 बार - वेस्‍टइंडीज

1 बार - न्‍यूजीलैंड

1 बार - बांग्‍लादेश

पाकिस्‍तान ने बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका ने जहां भारत के वर्ल्‍ड रिकॉर्ड की बराबरी की है तो वहीं इस मैच में हार के साथ पाकिस्तान ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है। ये पहली बार है, जब पाकिस्तान की टीम 200 से अधिक के स्कोर को डिफेंड नहीं कर सकी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम की हार में ये सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ 2020 में 195 रन का स्कोर डिफेंड नहीं कर सकी थी।

यह भी पढ़ें : कोहली ने बनाया ये अनूठा रिकॉर्ड, सचिन के बाद ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बने

रीजा हेंड्रिक्स के तूफानी शतक की बदौलत जीता साउथ अफ्रीका

टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने सैम अयूब के 98 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 206 रन स्‍कोर बोर्ड पर टांगे थे। इसके जवाब में मेजबान साउथ अफ्रीकी टीम ने 19.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्‍य को आसानी से हासिल कर लिया। साउथ अफ्रीका के लिए रीजा हेंड्रिक्स ने 117 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेली। मैच के हीरो रहे रीजा को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।