6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आर्थिक तंगी से जूझ रहा है विनोद कांबली, पेंशन से पाल रहा पेट, पैसे-पैसे के लिए हुए मोहताज

Vinod Kambli financial condition: कांबली की स्थिति इतनी खराब है कि वे पैसे कमाने के लिए क्रिकेट से जुड़ा कोई भी काम करने के लिए तैयार हैं। विनोद कांबली ने अखबार मिड-डे को दिए गए एक इंटरव्यू में बताया कि इस वक्त वो बेरोजगार हैं और उनका परिवार बीसीसीआई की पेंशन से चल रहा है।

2 min read
Google source verification
vinod.png

Sachin Tendulkar Vinod kambli: एक समय था जब क्रिकेट के गलियारों में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली की दोस्ती के चर्चे हुआ करते थे। दोनों खिलाड़ियों ने एक साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। कई क्रिकेट पंडितों का मानना था कि कांबली सचिन से ज्यादा टैलेंटेड थे। आज वही विनोद कांबली आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। एक तरफ जहां सचिन के पास करोड़ों की संपत्ति है वहीं उनके दोस्त पैसे-पैसे को मोहताज हैं और अपनी पेंशन से परिवार का पेट पाल रहे हैं।

कांबली की स्थिति इतनी खराब है कि वे पैसे कमाने के लिए क्रिकेट से जुड़ा कोई भी काम करने के लिए तैयार हैं। विनोद कांबली ने अखबार मिड-डे को दिए गए एक इंटरव्यू में बताया कि इस वक्त वो बेरोजगार हैं और उनका परिवार बीसीसीआई की पेंशन से चल रहा है।

कांबली ने कहा, 'उनकी पेंशन 30 हजार रुपये महीना है और इसी से वो परिवार का पेट पाल रहे हैं। कांबली नें कहा, 'मेरी आय का स्रोत सिर्फ पेंशन ही है और मैं इसके लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड का आभारी हूं।'

यह भी पढ़ें- पोंटिंग ने डिविलियर्स से की सूर्यकुमार की तुलना, बताया इस नंबर पर करनी चाहिए बल्लेबाजी

विनोद कांबली ने बताया कि सचिन को उनकी इस हालत के बारे में पता है। कांबली ने कहा, ‘सचिन को सबकुछ पता है। लेकिन मैं उनसे कोई उम्मीद नहीं रखता। उन्होंने मुझे तेंदुलकर मिडिलसेक्स ग्लोबल एकेडमी में काम दिया था और मैं उससे बहुत खुश था। वो मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। वो हमेशा मेरे लिए खड़े रहे हैं।’ कांबली तेंदुलकर की मिडिलसेक्स ग्लोबल एकेडमी में मेंटॉर थे। लेकिन उन्होंने वहां जाना छोड़ दिया।

कांबली ने कहा, 'मैं रोज सुबह 5 बजे उठता था। इसके बाद डीवाई पाटिल स्टेडियम के लिए टैक्सी पकड़ता था। उस वक्त मैं बीकेसी ग्राउंड में शाम के वक्त भी कोचिंग देता था। ये मेरे लिए काफी थकाने वाला शेड्यूल था। मैं एक रिटायर्ड क्रिकेटर हूं।' कांबली ने कहा कि मुझे असाइनमेंट चाहिए जिससे कि मैं युवा क्रिकेटरों की मदद कर सकूं।'

यह भी पढ़ें- एशिया के सबसे पुराने टूर्नामेंट का आगाज, जानें शेड्यूल, ग्रुप और टूर्नामेंट से जुड़ी सभी बातें


उन्होंने कहा, 'मुझे पता है कि मुंबई के मुख्य कोच अमोल मजूमदार है और अगर उन्हें मेरी जरूरत है तो मैं वहां हूं। मैंने उनके कई बार कहा है कि अगर आपको मेरी जरूरत है तो मैं आपके साथ हूं।' बता दें विनोद कांबली ने भारत के लिए 104 वनडे, 17 टेस्ट मैच खेले हैं। उनके नाम 3561 इंटरनेशनल रन हैं। इस दौरान उन्होंने चार टेस्ट शतक और 2 वनडे शतक लगाए हैं।