
दुनिया भर के क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर आई है। बताया जा रहा है कि जापान में आयोजित होने वाले एशियन गेम्स 2026 में क्रिकेट इवेंट शामिल नहीं हो सकता है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मूलभूत ढांचे और तार्किक चुनौतियों के चलते क्रिकेट 2026 एशियाई खेलों का हिस्सा नहीं हो सकता है। ये घटनाक्रम लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 में क्रिकेट को शामिल किए जाने की पुष्टि के बाद हुआ है। जहां क्रिकेट खेलों में शानदार वापसी करेगा। ये भारतीय पुरुष और महिला टीम के लिए भी किसी झटके से कम नहीं है, जो एशियन गेम्स की डिफेंडिंग चैंपियन यानी स्वर्ण पदक विजेता टीमें हैं।
दरअसल, क्रिकट्रैकर की रिपोर्ट के अनुसार, नागोया में तार्किक चुनौतियों के कारण क्रिकेट को इस आयोजन से बाहर रखा जा सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि क्रिकेट के 2026 एशियाई खेलों का हिस्सा होने की संभावना नहीं है, भले ही आयोजकों ने बेसबॉल स्टेडियम को क्रिकेट के लिए वेन्यू में बदलने का प्लान बनाया हो। इसके साथ ही ये एशियाई ओलंपिक परिषद के उपमहानिदेशक विनय कुमार तिवारी के बयान के भी विपरीत है, जिन्होंने पहले दावा किया था कि आयोजन समिति खेलों में क्रिकेट को शामिल की बहुत उत्सुक थी।
जापान क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारी एलन कर ने खेल के विकास के लिए खेलों में क्रिकेट को शामिल करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि क्रिकेट को 2026 एशियाई खेलों में शामिल करना और लोगों के सामने खेल को लाना अहम है। क्रिकेट नहीं खेलने वाले देशों में क्रिकेट को एक मामूली खेल के रूप में देखा जाता है।
बता दें कि अब तक क्रिकेट तीन एशियन गेम्स 2010, 2014 और 2023 का हिस्सा रहा है। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम और महिला टीम दोनों ही 2023 एशियन गेम्स की मौजूदा चैंपियन और स्वर्ण पदक विजेता हैं। जबकि 2010 और 2014 के एशियन गेम्स में क्रिकेट के मैचों को अंतर्राष्ट्रीय खेल नहीं माना गया था, 2023 एशियन गेम्स में क्रिकेट के इवेंट को आईसीसी ने अंतरराष्ट्रीय दर्जा था। भारत ने 2010 और 2014 में इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया था।
Published on:
24 Sept 2024 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
