scriptकॉउंटी चैंपियनशिप में सैम नार्थईस्ट ने रचा इतिहास, तोड़ दिया ब्रायन लारा का 400 रनों का रिकॉर्ड | Sam Northeast create history in county championship and break Brian lara 400 score in first class innings | Patrika News

कॉउंटी चैंपियनशिप में सैम नार्थईस्ट ने रचा इतिहास, तोड़ दिया ब्रायन लारा का 400 रनों का रिकॉर्ड

locationनई दिल्लीPublished: Jul 23, 2022 07:32:50 pm

Submitted by:

Mohit Kumar

इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप 2022 में ग्लेमोर्गन के बल्लेबाज सैम नॉर्थ ईस्ट ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में ब्रायन लारा द्वारा बनाए गए 400 रनों के स्कोर को तोड़ दिया है। आइए आपको इसके बारे में और जानकारी देते हैं

Brian Lara 400

Brian Lara 400

Sam Northeast, County Championship: इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट कॉउंटी चैंपियनशिप 2022 में शनिवार को इतिहास रचा गया। लिसेस्टशायर और ग्लेमोर्गन के बीच खेले चल रहे इस मैच में बल्लेबाज सैम नॉर्थ ईस्ट ने ब्रायन लारा के प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बनाए गए 400 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। सैम ग्लेमोर्गन की तरफ से इस मैच की पहली पारी में 410 रन बनाकर नाबाद रहे। काउंटिंग चैंपियनशिप के डिवीजन 2 के एक मुकाबले में लिसेस्टशायर और ग्लेमोर्गन के बीच तीसरे दिन यह इतिहास रचा गया। जब ग्ले मोर्गन के बल्लेबाज सैम नॉर्थ ईस्ट ने 450 गेंदों में 410 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 45 चौके और तीन सिक्स लगाए
तोड़ दिया लारा का रिकॉर्ड

गौरतलब है कि क्रिकेट इतिहास में ब्रायन लारा ने 12 अप्रैल 2004 को एंटीगुआ में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की तरफ से खेलते हुए रिकॉर्ड 400 रन बनाए थे, साथ ही वह 400 रन बनाकर नाबाद रहे थे। उन्होंने साल 2003 में मैथ्यू हेडन के बनाए गए 380 रनों को पीछे छोड़ा था लेकिन अब 18 साल बाद लारा के इस रिकॉर्ड को इंग्लैंड की कॉउंटी चैंपियनशिप में ध्वस्त कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें

श्रेयस अय्यर बनें भारत के लिए वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने दूसरे खिलाड़ी

sam_northeast.jpg

बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 400 रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के नाम है। वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 400 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी ब्रायन लारा के नाम ही हैं। उन्होंने इंग्लैंड की ही काउंटी चैंपियनशिप में वारविकशायर की तरफ से खेलते हुए एक मैच में 501 रन बनाए थे।
https://twitter.com/hashtag/LEIvGLAM?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
जबकि दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद हैं जिन्होंने घरेलू मैच में कराची की तरफ से 499 रन बनाए थे। साथ ही तीसरे नंबर पर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन मौजूद हैं जिन्होंने घरेलू टूर्नामेंट में न्यू साउथ वेल्स की तरफ से खेलते हुए 452 रन बनाए थे
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो