
संजू सैमसन
Sanju Samson: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केरल टीम का नेतृत्व करने वाले धाकड़ बल्लेबाज संजू सैमसन को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, केरल ने 50 ओवर प्रारूप वाले विजय विजय हजारे ट्रॉफी के लिए 19 सदस्यीय टीम का चयन किया है। लेकिन 21 दिसंबर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए उन्हें केरल टीम में शामिल नहीं किया गया है।
संजू सैमसन के केरल टीम में शामिल नहीं किए की चर्चा के बीच अब इसके पीछे बड़ी वजह सामने आई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में इसको लेकर एक कैंप लगाया गया था, जिसे इस धाकड़ बल्लेबाज ने ज्वाइन नहीं किया था। इसके बाद उन्हें विजय हजार ट्रॉफी के लिए केरल टीम से बाहर कर दिया गया। उनकी जगह पर सलमान निजार को केरल टीम की कमान सौंपी गई है।
विजय हजारे ट्रॉफी में केरल को ग्रुप-ई में बिहार, बंगाल, केरल, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश, दिल्ली और बड़ौदा के साथ शामिल किया गया है। केरल टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज हैदराबाद में 23 दिसंबर को बड़ौदा के खिलाफ करेगी।
30 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने हाल ही में संपन्न सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (T-20 टूर्नामेंट) में छह में से 5 मुकाबलों में केरल टीम का नेतृत्व किया था। उन्होंने पांच मैचों में 149.45 की स्ट्राइक रेट से 136 रन बनाए थे।
केरल टीम-
सलमान निजार (कप्तान), रोहन कुन्नुमल, शॉन रोजर, मोहम्मद अज़हरुद्दीन (विकेटकीपर), आनंद कृष्णन, कृष्णा प्रसाद, अहमद इमरान, जलज सक्सेना, आदित्य आनंद सरवटे, सिजोमन जोसेफ, बेसिल थम्पी, बेसिल एनपी, निधिश एमडी, ईडन एप्पल टॉम, शराफुद्दीन एनएम, अखिल सकारिया, विश्वेश्वर सुरेश, वैशाख चंद्रन, अजनास एम (विकेटकीपर)।
Published on:
18 Dec 2024 04:46 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
