
Sanju Samson Turns Co-Owner of Kerala Super League team: भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन ने एक नई जिम्मेदारी संभाली है। वह केरल सुपर लीग (KSL) की एक टीम के मालिक बन गए हैं। संजू मलप्पुरम एफसी के सह-मालिक बने हैं।
मलप्पुरम एफसी में संजू सैमसन के अलावा वीए अजमल बिस्मी, डॉ. अनवर अमीन चेलाट और बेबी नीलाम्बरा भी शामिल हैं। बता दें सैमसन ने आईपीएल में 2013 में डेब्यू किया था। वे अभी तक दो टीमों से खेल चुके हैं।
संजू ने 2013 से 2015 तक राजस्थान रॉयल्स से खेले थे। इसके बाद वे दो सीजन 2016 और 2017 दिल्ली कैपिटल्स (DC) से खेले थे। इसके बाद वे फिर से राजस्थान रॉयल्स में आ गए थे और अब इसके कप्तान हैं।
Published on:
10 Sept 2024 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
