
Sandeep Sharma, Rajasthan Royals, Indian Premier league 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में युवा विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स (RR) शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम इस वक़्त अंक तालिका के टॉप पर बनी हुई है और उनका प्लेऑफ में जाना लगभग तय है। राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि टीम के हर मैच में अलग-अलग खिलड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। यह टीम किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं है।
आईपीएल के ठीक बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है। ऐसे में भारतीय टीम में किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा इसको लेकर जमकर कयास लगाए जा रहे हैं। संजू सैमसन ने बतौर विकेट कीपर बल्लेबाज इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल भी बेहतरीन फॉर्म में हैं। ऐसे में इन दोनों के चुने जाने की चर्चा ज़ोरों पर है। लेकिन राजस्थान रॉयल्स का एक और खिलाड़ी है, जो जोरदार प्रदर्शन कर रहा है और वह भारतीय चयनकर्ताओं की सबसे बड़ी चिंता दूर कर सकता है।
इस आईपीएल में भारतीय तेज गेंदबाज खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को छोड़कर बाकी सभी भारतीय तेज गेंदबाज इस टूर्नामेंट संघर्ष करते हुए नज़र आ रहे हैं। ऐसे में भारतीय चयनकर्ताओं के सामने एक बड़ी दुविधा है कि बुमराह के अलावा किन गेंदबाजों को टीम में चुना जाये। ऐसे में तेज गेंदबाज संदीप शर्मा उनकी यह चिंता दूर कर सकते हैं।
संदीप इस सीजन में बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं और वे इस सीजन डेथ में सबसे अच्छे गेंदबाजों में से एक हैं। मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ पिछले मुक़ाबले में चोट से वापसी करते हुए संदीप ने चार ओवर में 4.50 की इकॉनमी रेट से मात्र 18 रन देते हुए पांच विकेट झटके थे। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था।
संदीप ने इस सीजन अबतज मात्र तीन मैच खेले हैं और मात्र 7 ओवर फेंके हैं। इस दौरान उन्होंने 15.20 की शानदार औसत से पांच विकेट लिए हैं। भारत के पास इस समय डेथ गेंदबाज नहीं है। ऐसे में संदीप टीम की चिंता दूर कर सकते हैं। उनके अलावा अर्शदीप सिंह डेथ में गेंदबाजी करते हैं। अर्शदीप ने आठ मैचों में 9.40 की इकॉनोमी रेट से 10 विकेट चटकाए हैं। वहीं मुकेश कुमार ने 10.34 की इकॉनमी से अबतक मात्र पांच विकेट लिए हैं।
Updated on:
25 Apr 2024 03:29 pm
Published on:
25 Apr 2024 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
