
Sarfaraz Khan Test Debut: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट राजकोट में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव हुए है। वहीं, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को टेस्ट डेब्यू का मौका मिला है। सरफराज खान को लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन देश के लिए खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा था। इंग्लैंड के खिलाफ 15 फरवरी 2024 को उन्हें डेब्यू का मौका दिया गया है। सरफराज खान के पिता नौशाद खान ने सपना देखा था कि उनका बेटा भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेले, जो आज पूरा हो गया। जब सरफराज को टेस्ट कैप मिली तो उनके साथ ही उनके पिता की आंखें भी भर आईं और वह पिता के गले लग फूट-फूटकर रोते हुए नजर आए।
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन और भारत ए के लिए दमदार प्रदर्शन के बाद भारत के मध्य क्रम में सरफराज खान को डेब्यू का मौका मिल गया है। विराट कोहली के निजी कारणों और केएल राहुल व श्रेयस अय्यर के चोट के कारण उपलब्ध नहीं होने के चलते सरफराज खान को तीसरे टेस्ट में डेब्यू हो गया है। सरफराज दूसरे टेस्ट से पहले टीम में शामिल जरूर थे, लेकिन उनको मौका नहीं मिल सका था।
वायरल हो रहा वीडियो
सरफराज खान को जब टेस्ट डेब्यू कैप सौंपी गई तो उस दौरान मैदान पर उनके पिता और मां भी मौजूद थीं। अपना सपना पूरा होते देख सरफराज के पिता बेहद भावुक हो गए और बेटे को गले लगाकर फूट-फूटकर रोते नजर आए। वहीं उनकी मां की आंखों में भी खुशी के आंसू छलक आए। इस नजारे का एक 9 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ध्रुव जरेल पर जताया भरोसा
वहीं, ध्रुव जुरेल की बात करें तो वह पहले टेस्ट में भी टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल पा रहा था। पहले दो टेस्ट में बतौरा विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे, लेकिन बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाने के चलते उन्हें बाहर कर युवा ध्रुव जुरेल पर भरोसा जताया गया है।
Published on:
15 Feb 2024 10:46 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
