31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कॉट बोलैंड ने पिंक बॉल टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, ये उपलब्धि हासिल करने वाले विश्व के इकलौते गेंदबाज बने

Scott boland hat trick in pink ball test: स्कॉट बोलैंड 'पिंक बॉल टेस्ट' में हैट्रिक लेने वाले विश्व के इकलौते गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका में जस्टिन ग्रीव्स, शमर जोसेफ और जोमेल वारिकन को अपना शिकार बनाया।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Jul 15, 2025

Scott boland hat trick in pink ball test

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्‍कॉट बोलैंड (photo - IANS)

Scott boland hat trick in pink ball test: ऑस्ट्रेलिया के 204 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी वेस्‍टइंडीज की पूरी टीम महज 27 रन पर ढेर हो गई। इस मैच को जिताने में जहां मिचेल स्‍टार्क ने छह विकेट लेकर महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई तो स्कॉट बोलैंड 'पिंक बॉल टेस्ट' में हैट्रिक लेने वाले विश्व के इकलौते गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने यह कारनामा वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान किया। स्कॉट बोलैंड ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के 14वें ओवर में यह कीर्तिमान रचा। उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर जस्टिन ग्रीव्स को वेबस्टर के हाथों कैच आउट कराया, जिसके बाद शमर जोसेफ को पगबाधा आउट किया।

टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले 10वें ऑस्ट्रेलियन

स्कॉट बोलैंड इतिहास रचने से एक कदम दूर थे। जोमेल वारिकन बल्लेबाजी के लिए उतरे और बोलैंड ने उन्हें बोल्ड करते हुए हैट्रिक पूरी कर ली। इसी के साथ स्कॉट बोलैंड टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले 10वें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी बन गए।

सिर्फ 2 ओवर में 2 रन देकर 3 विकेट चटकाए

स्कॉट बोलैंड ने इस पारी में महज दो ओवर डाले, जिसमें दो रन देकर तीन शिकार किए। दूसरे छोर पर उनका साथ मिचेल स्टार्क ने दिया, जिन्होंने 7.3 ओवरों में नौ रन देकर छह विकेट अपने नाम किए। इन गेंदबाजों के सामने वेस्टइंडीज महज 27 रन पर सिमट गई। यह टेस्ट इतिहास का दूसरा न्यूनतम स्कोर रहा।

वेस्टइंडीज के सामने रखा 204 रन का टारगेट

सबीना पार्क में खेले गए इस मुकाबले की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 225 रन बनाए। टीम के लिए कैमरून ग्रीन ने सर्वाधिक 46 रन की पारी खेली। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी महज 143 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के पास पहली पारी के आधार पर 82 रन की लीड थी। मेहमान टीम ने दूसरी पारी में 121 रन बनाकर वेस्टइंडीज को जीत के लिए 204 रन का टारगेट दिया।

सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप

इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम महज 27 रन पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया ने 176 रन से मैच अपने नाम कर लिया। इसी के साथ मेहमान टीम ने तीन मुकाबलों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। टेस्ट सीरीज के बाद अब दोनों देश पांच टी20 मुकाबलों की सीरीज खेलेंगे। यह सीरीज 20-28 जुलाई के बीच आयोजित होगी।