Sean Abbott Catch SA Vs AUS : वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी को लेकर फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। जहां दोनों के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले दक्षिण अफ्रीका को बल्लेबाजी का न्योता दिया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 338 का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में बल्लेबाजी के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 34.3 ओवर में महज 227 रन पर ही सिमट गई और अफ्रीका ने ये मुकाबला 111 रन से अपने नाम किया। लेकिन, दक्षिण अफ्रीका की जीत से ज्यादा एक असंभव कैच पकड़कर ऑस्ट्रेलिया के सीन एबॉट चर्चा का विषय बने हुए हैं।
दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के सामने ऑस्ट्रेलिया के नाथन एलिस 46वें ओवर लेकर आए। जैसे ही उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद फेंकी तो अफ्रीका के मार्को जानसेन बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया। वह अपने प्रयास में लगभग सफल हो ही गए थे, कि सीन एबॉट बीच में आ गए। उन्होंने बाउंड्री पर चीते की रफ्तार से छलांग लगाते हुए असंभव कैच को संभव कर दिखाया।
मार्को जानसेन ने पकड़ा सिर
बाउंड्री पर सीन एबॉट को अपना असंभव कैच पकड़ता देख मार्को जानसेन ने भी अपना सिर पकड़ लिया। सीन एबॉट के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दक्षिण अफ्रीका की शानदार जीत से ज्यादा हर कोई उनके इस कैच की तारीफ कर रहा है।
Published on:
13 Sept 2023 10:40 am