27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टी-10 क्रिकेट में सहवाग ने थामा बल्ला, लेकिन भारी पड़ गए अफरीदी …

सहवाग पहली बॉल पर आउट... अफरीदी पहली गेंद पर आउट हुए सहवाग, शाहिद अफरीदी ने पूरी की हैट्रिक

2 min read
Google source verification
T-10 series

अगर आपको सन्यास ले चुके खिलाड़ियों को फिर से खेलते हुए देखना है, तो आप टी-10 लीग मैच देख सकते हैं। यह मैच दुबई के शारजाह में चल रहे हैं। यह टूर्नामेंट सिर्फ चार दिनों का है, जिसमें 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन 6 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। चार दिन चल रहे इस टूर्नामेंट में कल दो मैच खेले गए। इन मैचों में वीरेंद्र सहवाग भी खेले लेकिन वह तो पहली ही बॉल पर आउट हो गए। इसके अलावा उनकी टीम भी हार गई।


ग्रुप बी के इस मैच में पाकित्सानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी की टीम का नाम पख्तूंस और वीरेेंद्र सहवाग की टीम का नाम मराठा अरेबियंस था। इस मैच में शाहिद अफरीदी हीरो रहे क्योंकि उन्होंने हैट्रिक ली लेकिन सहवाग के लिए यह मैच बेहद खराब रहा क्योंकि वह पहली ही गेंद पर आउट हो गए। सहवाग की टीम 25 रनों से मैच हार गई। इस मैच में सहवाग ने टॉस जीता और पख्तूंस को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पख्तूंस की तरफ से फखर जमान ने 45 रन और लियाम डॉसन ने 44 रन की पारी खेली। पख्तूंस ने कुल 10 ओवरों में चार विकेट पर 121 रन बनाए। जवाब में सहवाग की टीम 10 ओवर में 7 विकेट पर 96 रन ही बना पाई। इस मैच में अफरीदी ने हैट्रिक ली पांचवें ओवर में अफरीदी ने लगातार पहली तीन गेंदों पर तीन विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की। अफरीदी ने पहली बॉल पर रिली रोसोयू फिर ड्वेन ब्रावो और फिर वीरेंद्र सहवाग को आउट किया।

इसके अलावा दूसरी ग्रुप में भी एक मैच खेला गया इस मैच में इंग्लैंड के इयोन मॉर्गन की कप्तानी में केरल किंग्स ने पाकिस्तान के सरफराज अहमद की बंगाल टाइगर्स टीम को 8 विकेट से हरा दिया। इयोन मॉर्गन की टीम केरला किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। सरफाज की टीम 10 ओवर में 86 रन ही बना सकी। बंगाल टाइगर्स की तरफ से जॉनसन चार्ल्स ने 27 गेंदों में 33 रन की पारी खेली। वहीं आंद्रे फ्लेचर ने 24 गेंदों में नॉटआउट 32 रन बनाए। जवाब में पॉल स्टर्लिंग ने 27 गेंदों में ही 66 रन की धुआंधार पारी खेलकर टीम को दो ओवर पहले ही मैच जीता दिया।

बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग