19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अफ्रीकी दौरे के बाद ट्राई सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, कोहली समेत इन 3 दिग्गजों को मिल सकता है आराम

अफ्रीकी दौरे की समाप्ति के बाद भारतीय टीम श्रीलंका जाएगी। जहां बांग्लादेश, भारत और श्रीलंका के बीच टी20 मैचों की त्रिकोणीय सीरीज खेली जाएगी।

2 min read
Google source verification
team india

नई दिल्ली। भारतीय टीम अभी दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर है। टीम का यह दौरा अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ चुका है। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम श्रीलंका में त्रिकोणीय सीरीज खेलने के लिए जाएगी। श्रीलंका में मेजबान के साथ-साथ भारत और बांग्लादेश के बीच यह टी-20 सीरीज होनी है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान इसी सप्ताह के अंत में किया जाना है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस सीरीज में भारतीय टीम के कई दिग्गजों को आराम दिया जा सकता है। बता दें कि त्रिकोणीय सीरीज के बाद भारतीय टीम को इंडियन प्रीमियर लीग खेलना है। लगातार क्रिकेट से पहले टीम के स्टार क्रिकेटरों को जरूरी आराम दिए जाने की बात की जा रही है।

बीसीसीआई के आला अधिकारी ने दिए संकेत-
बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि अगर विराट आराम चाहते हैं तो उन्हें आराम मिलेगा। विराट के मामले में, वही फैसला करेगा कि वह इसके लिए टीम में होना चाहता है या नहीं। लेकिन आप कुछ नहीं कह सकते, वह शायद टी20 सीरीज में खेलना चाहे क्योंकि यह सत्र का अंतिम टूर्नामेंट है। एक बार टूर्नामेंट खत्म हो गया तो उसके पास इंडियन प्रीमियर लीग से पहले 15 दिन का खाली समय होगा।

भुवी और बुमराह पर ही हो सकता है विचार -
एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय चयन समिति इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का चुनाव इसी सप्ताह के अंत तक करेगी। यह सीरीज अगले महीने छह से 18 मार्च तक खेला जाना है। चयन समिति की बैठक में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के कार्यभार के विषय पर चर्चा होने की उम्मीद है। भुवी और बुमराह को इंडियन प्रीमियर लीग से शुरू होने वाले आगे के लंबे सत्र को देखते हुए जरूरी आराम दिए जाने की संभावना है। ये दोनों भारत के सभी प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज हैं। भुवनेश्वर दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट और वनडे के बाद टी-20 सीरीज में भी लगातार गेंदबाजी कर रहे हैं।