
क्रिकेट के मैदान पर विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाली शेफाली वर्मा ने 12वीं में हासिल किए 80% अंक।
Shafali Verma : भारतीय टीम की 19 वर्षीय धुरंधर सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा मैदान पर तो छक्के-चौके उड़ाने के लिए जानी जाती हैं, लेकिन वह पढ़ाई में भी अव्वल हैं। हाल ही में सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए हैं। शेफाली वर्मा ने अब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की है। जिसमें शेफाली अपनी 12वीं की मार्कशीट के साथ नजर आ रही हैं। शेफाली वर्मा की इस उपलब्धि पर उनके फैंस भी बेहद खुश हैं और अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
दरअसल, शेफाली वर्मा ने भी सीबीएसई बोर्ड की 12वीं क्लास की परीक्षा दी थी और वे इसमें 80 प्रतिशत नंबरों के साथ पास हुई हैं। शेफाली ने सोशल मीडिया पर मार्कशीट के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है कि 2023 में एक ओर 80प्लस स्कोर, लेकिन इस बार ये 12वीं क्लास में आए हैं। मैं अपने परिणाम से काफी खुश हूं और अब अपने पसंदीदा सब्जेट क्रिकेट को सबकुछ देने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती।
वर्ल्ड कप जीतकर रचा था इतिहास
गौरतलब है कि पिछले साल भारत की अंडर-19 महिला टीम ने शेफाली की कप्तानी में आईसीसी विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया था। हरियाणा के रोहतक जिले की मूल निवासी शेफाली भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी करती हैं और स्पिन गेंदबाजी भी करती हैं।
यह भी पढ़ें : प्रभसिमरन के शतक और हरप्रीत की घातक गेंदबाजी के सामने दिल्ली ने टेके घुटने
महज 15 की उम्र में टीम इंडिया के लिए किया डेब्यू
यहां बता दें कि शेफाली वर्मा ने महज 15 साल की उम्र में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने भारतीय टीम के लिए अभी तक 2 टेस्ट, 21 एकदिवसीय और 56 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं। शेफाली अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं।
यह भी पढ़ें : ये है दुनिया की सबसे महंगी बिकने वाली स्पोर्ट्स टीम, कीमत जान चौंक जाएंगे आप
Published on:
14 May 2023 04:15 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
