
लंदन।पाकिस्तान क्रिकेट टीम भले ही आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 ( ICC Cricket World Cup 2019 ) से बाहर हो गई लेकिन टीम ने जाते-जाते अपने प्रदर्शन से दिल जीत लिया। खासकर टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ( Shaheen Shah Afridi ) ने तो गेंद के साथ ऐसा कमाल दिखाया कि उनका नाम क्रिकेट की रिकॉर्ड बुक में हमेशा के लिए दर्ज हो गया।
शाहीन ने लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ीः
शाहीन बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में 35 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। वे वर्ल्ड कप इतिहास में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले वे सबसे युवा गेंदबाज बन गए। इसके अलावा सबसे कम उम्र में वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी शाहीन के ही नाम दर्ज हो गया।
पाकिस्तान की ओर से वर्ल्ड कप के तीन बेस्ट प्रदर्शनः
शाहीन अफरीदी द्वारा किया गया प्रदर्शन पाकिस्तान की ओर से वर्ल्ड कप मैचों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। खास बात ये है कि पाकिस्तान की ओर से वर्ल्ड कप के तीन बेस्ट प्रदर्शन अफरीदी सरनेम के नाम ही दर्ज हैं।
पहला बेस्ट बॉलिंग का रिकॉर्ड तो शाहीन अफरीदी के नाम दर्ज हो ही गया है। दूसरे नंबर पर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी का नाम है जिन्होंने साल 2011 के वर्ल्ड कप में केन्या के खिलाफ मैच में 16 रन देकर पांच विकेट लिए थे।
पाक की ओर से वर्ल्ड कप में तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड भी शाहिद अफरीदी के ही नाम दर्ज है। साल 2011 वर्ल्ड कप में ही शाहिद ने कनाडा के खिलाफ 23 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
Updated on:
06 Jul 2019 05:41 pm
Published on:
05 Jul 2019 11:53 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
