5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहीन अफरीदी की चोट पर पाकिस्तान ने दिया बड़ा अपडेट, बताया टी20 वर्ल्ड कप खेल पाएंगे, या नहीं ?

शाहीन शाह अफरीदी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं। जिसके इलाज के लिए वे लंदन रवाना हो गए हैं। वहां शाहीन पीसीबी मेडिकल एडवाइजरी पैनल की निगरानी में रहेंगे, जिसमें लंदन के डॉ इम्तियाज अहमद और डॉ जफर इकबाल भी शामिल हैं।

2 min read
Google source verification
shaeen_afriiif.png

शाहीन शाह अफरीदी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं।

Shaheen Afridi Injury Update: पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी एशिया कप से ठीक पहले चोटिल हो गए थे। जिसके चलते वे इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। अब उनकी चोट को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा अपडेट दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को घोषणा की है कि शाहीन शाह आफरीदी लंदन के लिए रवाना हो गए हैं, जहां वह अपनी चोट का इलाज करवाएंगे।

पीसीबी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ नजीबुल्लाह सूमरो ने कहा, "शाहीन शाह आफरीदी को चोट से ठीक होने के लिए आराम की आवश्यकता है और लंदन दुनिया में कुछ बेहतरीन खेल चिकित्सा और पुनर्वास सुविधाएं प्रदान करता है। इसलिए, हमने उन्हें वहां भेजने का फैसला किया है।" उन्होंने कहा, "चिकित्सा विभाग लंदन में उनकी प्रतिदिन की प्रगति पर नजर रखेगा और हमें विश्वास है कि शाहीन आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।"

यह भी पढ़ें- IND vs PAK: क्रिकेट फैन तो ऐसा 'भारत की जीत पर हार्दिक पांड्या को कर लिया किस' देखें वीडियो

लंदन में शाहीन पीसीबी मेडिकल एडवाइजरी पैनल की निगरानी में रहेंगे, जिसमें लंदन के डॉ इम्तियाज अहमद और डॉ जफर इकबाल भी शामिल हैं। 2016 से, डॉ इम्तियाज क्वींस पार्क रेंजर्स फुटबॉल क्लब में चिकित्सा सेवाओं के प्रमुख रहे हैं, जबकि डॉ जफर 2015 से क्रिस्टल पैलेस फुटबॉल क्लब में स्पोर्ट्स मेडिसन के प्रमुख हैं, वह लिवरपूल एफसी और केंट काउंटी क्लब के साथ काम कर चुके हैं।

शाहीन को जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान फिल्डिंग के दौरान चोट लग गई थी। आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 से पहले उनके पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है, हालांकि प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में उनकी वापसी का फैसला पीसीबी मेडिकल एडवाइजरी पैनल करेगा।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की हार के बाद ‘ओ भाई मारो मुझे’ वाले मोमिन ने रोते हुए एम्बुलेंस बुलाई, कोहली ने की मुलाकात

पाकिस्तानी टीम हाल के दिनों में चोटों से जूझ रही है। शाहीन के बाद उनकी जगह नसीम भी भारत के खिलाफ अपने पहले मैच में चोटिल हो गए। यहां तक कि विकेटकीपर रिजवान भी एशिया कप के पहले मैच में पूरी तरह फिट नजर नहीं आए हैं।

Asia cup Points Table : देखें एशिया कप की पॉइंट्स टेबल किस टीम को मिले कितने अंक

Asia cup 2022: देखें एशिया कप का पूरा शेड्यूल, कब किनके बीच होगा मैच

Asia cup 2022 की सभी ख़बरें एक साथ