27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एशिया कप के बाद पहली बार भारत-पाक मैच में खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से मिलाए हाथ, जानें कब-कहां हुई ये पहल, देखें Video

Shake Hands in Ind vs Pak Match: एशिया कप 2025 के बाद पहली बार भारत और पाकिस्‍तान के मैच में दोनों टीमों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाए हैं। ये पहल महिला टी20 वर्ल्‍ड कप में दृष्टिबाधित भारतीय महिला टीम ने की है। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने हाथ मिलाते हुए दोनों देशों के बीच व्यापक तनाव को दरकिनार कर दिया।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Nov 17, 2025

Shake Hands in Ind vs Pak Match

मैच के बाद एक-दूसरे से हाथ मिलाती भारत और पाकिस्‍तान की महिला खिलाड़ी। (फोटो सोर्स: वीडियो स्‍क्रीन शॉट)

Shake Hands in Ind vs Pak Match: भारत और पाकिस्‍तान के बीच रविवार को दो मुकाबले खेले गए। एक मुकाबला एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में तो दूसरा मुकाबला ब्‍लाइंड महिला टी20 वर्ल्‍ड कप में खेला गया। राइजिंग स्‍टार्स में भारत ए और पाकिस्‍तान ए मुकाबले में खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाए। जबकि, महिला टी20 विश्व कप दृष्टिबाधित मैच में भारतीय महिला टीम ने जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्‍तानी प्‍लेयर्स से हाथ मिलाकर खेल भावना का परिचय दिया। ज्ञात हो कि पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के चलते भारत-पाक में तनाव बढ़ गया था, जिसके बाद एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम ने पाकिस्‍तानी खिलाडि़यों से हाथ नहीं मिलाया। उसके बाद अब जाकर ये सिलसिला टूट गया है।

कोलंबो में मिले भारत-पाकिस्‍तान के हाथ

भारत ने रविवार को कोलंबो के कटुनायके बीओआई मैदान पर महिला टी20 विश्व कप दृष्टिबाधित मैच में पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम को आठ विकेट से हराया। भारत ने 10 ओवर में दो विकेट खोकर 136 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया और टूर्नामेंट में अपनी लगातार पांचवीं जीत दर्ज की।

भारत ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया

इस टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान की टीम 135 रनों पर ऑल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने तेजी से रन बनाए। कप्तान दीपिका टीसी ने 45 और अनेखा देवी ने नाबाद 64 रन बनाए। अनेखा की इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मिला और भारत ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

मैच के नतीजे से ज्‍याद हाथ मिलाने की चर्चा

मैच के नतीजे से ज्‍यादा इस मैच में एक चीज सबसे ज्‍यादा चर्चा में रही। इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने हाथ मिलाते हुए दोनों देशों के बीच व्यापक तनाव को दरकिनार कर दिया। भारत और पाकिस्तान की दृष्टिबाधित टीमों ने मैच के बाद एक-दूसरे का अभिवादन किया, हालांकि इससे पहले टॉस के समय हाथ नहीं मिले।

पाकिस्तान की कप्तान ने भारत को दी बधाई

दृष्टिबाधित महिला टीमों ने न केवल मैच के अंत में हाथ मिलाया, बल्कि एक ही बस में एक साथ मैच स्थल तक भी गईं और एक-दूसरे को बधाई दी। पाकिस्तान की कप्तान निमरा रफीक ने भारत को बधाई दी, जबकि भारतीय कप्तान टीसी दीपिका ने कहा कि पाकिस्तान ने अच्छा खेला। दोनों टीमों ने एक-दूसरे की सराहना की, लेकिन उन्हें मीडिया से बात करने की अनुमति नहीं दी गई।