
शाकिब अल हसन ने क्रिकेट विश्व कप 2009 में तोड़े रिकार्ड
नई दिल्ली। बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ( shakib al hasan ) ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने बांग्लादेश में क्रिकेट की लोकप्रियता को आसमान पर पहुंचाया। शाकिब बांग्लादेश के पहले खिलाड़ी हैं, जिनको आईपीएल की किसी फ्रैंचाइजी ने खरीदा। शाकिब का गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही अच्छी धाक है। शाकिब अपनी टीम को कई मौके पर अकेले दम पर मैच जिता चुके हैं। शाकिब ने U-19 क्रिकेट में इंग्लैंड और श्रीलंका की खिलाफ खेली गई सीरीज मेें 86 गेंद में शतक लगाकर दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा।
2006 में कनाड़ा के खिलाफ किया डेब्यू
शाकिब अल हसन ने विश्व कप 2007 से ठीक पहले वेस्टइंडीज में खेली गई ट्रायंगुलर सीरीज में कनाडा के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू किया। इसके बाद शाकिब ने भारत के खिलाफ मैच में किफायती गेंदबाजी करके बांग्लादेश की जीत में अहम भूमिका निभाई। शाकिब ने वर्ष 2007 के अंत में पाकिस्तान के खिलाफ शतक ठोककर अपनी प्रतिष्ठा को बढ़ाया। शाकिब ने 2008 में न्यूजीलैंड के खिलाफ चिटगांव टेस्ट 36 रन देकर 7 विकेट लिए। ऐसा करने वाले को बांग्लादेश के पहले गेंदबाज हैं।
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में बेहतरीन प्रदर्शन
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब उल हसन ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अपने अच्छे प्रदर्शन से सबको चौंका दिया। शाकिब ने बल्ले से कमाल करते हुए इस टूर्नामेंट 606 रन बनाए। इस सूची में 648 रनों के साथ भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा पहले और 647 रनों के साथ डेविड वॉर्नर दूसरे स्थान पर रहे। शाकिब ने 606 रन महज आठ पारियों में बनाए। वहीं रोहित और वॉर्नर ने उनसे ज्यादा पारियां खेलीं। वहीं गेंदबाजी में शाकिब ने टूर्नामेंट में खेले आठ मैचों में 11विकेट झटके।
टेस्ट में रिकार्ड
मैच - 55
रन - 3807
शतक - 5
अर्धशतक - 24
गेंदबाजी में रिकार्ड- 205 विकेट
बेस्ट बॉलिंग - 7/36
एकदिवसीय में रिकार्ड
मैच - 206
रन - 6323
शतक - 9
अर्धशतक - 47
गेंदबाजी में रिकार्ड - 260
बेस्ट बॉलिंग - 5/29
टी-20 में रिकार्ड
मैच - 72
रन - 1471
शतक - 0
अर्धशतक - 8
गेंदबाजी में रिकार्ड- 88 विकेट
बेस्ट बॉलिंग - 5/20
आईपीएल में रिकार्ड
मैच - 63
रन - 746
शतक - 0
अर्धशतक - 2
गेंदबाजी में रिकार्ड – 59 विकेट
बेस्ट बॉलिंग - 3/17
Published on:
15 Jul 2019 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
