22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीम इंडिया को एक और झटका, अब ये स्‍टार खिलाड़ी चोट की वजह से हुआ मैदान से दूर

भारतीय स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर अभी भी टखने की चोट से जूझ रहे हैं। इसी वजह से शार्दुल ने रणजी ट्रॉफी 2023-24 से 2 हफ्ते का ब्रेक मांगा है। इस दौरान शार्दुल को केरल के खिलाफ मैच खेलना था।

2 min read
Google source verification
shardul_thakur_injury.jpg

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ठीक पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर आई है। टीम के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की टखने की चोट फिर से उभर आई है। इस वजह से उन्‍होंने दो हफ्ते का आराम मांगा है। बता दें कि उन्‍हें साउथ अफ्रीका दौरे पर टखने में चोट लगी थी। उस समय कहा जा रहा था कि उनकी चोट अधिक गंभीर नहीं है और वह रणजी ट्रॉफी में मुंबई बनाम केरल के मैच से मैदान पर वापसी कर सकते हैं, लेकिन अब वह इस मैच में नहीं खेल सकेंगे।


शिवम दुबे को मिला मौका

बता दें कि टीम में चयन के लिए अब श्रेयस अय्यर भी उपलब्‍ध नहीं हैं, क्‍योंकि वह इंग्लैंड के खिलाफ आगामी 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए तैयारी में जुटे हैं। अब शिवम दुबे को मुंबई टीम में शामिल कर लिया गया है। शिवम अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी टी20 मैच के बाद टीम से जुड़ेंगे। यहां साफ कर दें कि शार्दुल ठाकुर को इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए टीम में जगह नहीं मिली है।

हिमांशु सिंह को भी मिला मौका

वहीं, टर्निंग विकेट को देखते हुए मुंबई के चयनकर्ताओं ने टीम में हिमांशु सिंह को टीम शामिल किया है। हिमांशु ऑफ स्पिन गेंदबाज हैं, जो 16 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं। हिमांशु सिंह पहली बार रणजी ट्रॉफी खेलते नजर आ सकते हैं। उन्‍होंने लोकल क्रिकेट और सीके नायडू में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके चलते उन्‍हें ये मौका दिया गया है।

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया से बाहर होने पर पहली बार छलका श्रेयस अय्यर का दर्द, जानें क्या कहा

मुंबई की 16 सदस्‍यीय टीम

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), भूपेन लालवानी, जय बिस्टा, अमोघ भटकल, शिवम दुबे, प्रसाद पवार (विकेटकीपर), हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), सुवेद पारकर, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, धवल कुलकर्णी, रॉयस्टन डायस, अथर्व अंकोलेकर, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा और हिमांशु सिंह।

यह भी पढ़ें :पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11 का ऐलान, ये 3 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू