क्रिकेट

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे शार्दुल ठाकुर की लगी लॉटरी, इस टीम ने 2 करोड़ में खरीदा

Shardul Thakur Joins LSG: IPL 2025 के मेगा ऑक्‍शन में अनसोल्‍ड रहे शार्दुल ठाकुर की किस्‍मत चमक गई है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने चोटिल मोहसिन खान की जगह शार्दुल ठाकुर को 2 करोड़ रुपए में साइन करते हुए टीम में शामिल किया है।

2 min read
Mar 23, 2025
शार्दुल ठाकुर (Photo Credit @X)

Shardul Thakur Joins LSG: IPL 2025 के मेगा ऑक्‍शन में पेस ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर अनसोल्‍ड रह गए थे। ऑक्‍शन में उन्‍हें खरीदने में किसी फ्रेंचाइजी ने खरीदने में दिलचस्‍पी नहीं दिखाई थी, लेकिन आईपीएल का आगाज होते ही लखनऊ सुपर जायंट्स ने शार्दुल ठाकुर को 2 करोड़ रुपए में साइन करते हुए टीम में शामिल कर लिया है। शार्दुल को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान की जगह टीम में जगह दी गई है। बताया जा रहा है कि मोहसिन चोट के चलते आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं।

अब तक खेल चुके 5 आईपीएल टीमों में

बता दें कि शार्दुल ठाकुर पिछले साल हुए मेगा ऑक्‍शन में नहीं बिके थे। वह अब तक आईपीएल में पांच टीमों चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), दिल्ली कैपिटल्स (DC), पंजाब किंग्स (PBKS अब Punjab Kings), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (अब नहीं) के लिए 95 मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्‍होंने 8.89 की इकॉनमी से 67 विकेट लिए हैं।

रद्द हो सकता है इंग्लैंड की एसेक्स टीम से किया करार

आईपीएल के बयान के अनुसार, अनुभवी ऑलराउंडर ठाकुर को रजिस्टर्ड उपलब्ध खिलाड़ी लिस्ट (आरएपीपी) से उनके आधार मूल्य 2 करोड़ रुपये में एलएसजी ने साइन किया है। वह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं और आईपीएल में भी उनका अनुभव बहुमूल्य रहेगा। बता दें कि ऑक्‍शन में अनसोल्‍ड रहने के बाद शार्दुल ने 2025 सत्र की शुरुआत में इंग्लैंड की एसेक्स टीम के लिए सात मैचों का काउंटी चैंपियनशिप का करार किया था। हालांकि, अब उन्हें आईपीएल में खेलने के लिए एलएसजी के साथ रहना होगा, जिससे वह करार रद्द हो सकता है।

पिंडली में चोट के चलते बाहर हुए मोहसिन खान

दरअसल, मोहसिन खान को पिछले साल दिसंबर में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान घुटने में गंभीर चोट लगी थी। वह एलएसजी के प्री-सीजन कैंप में शामिल हुए थे, लेकिन नेट्स में गेंदबाजी करते समय उनकी पिंडली में चोट लग गई, जिसके कारण उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। वहीं, शार्दुल इस समय विशाखापट्टनम में एलएसजी टीम के साथ हैं। जहां एलएसजी टीम सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2025 में अपना पहला मैच खेलेगी।

Published on:
23 Mar 2025 12:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर