IND vs IND A intra-squad match: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम अपनी तैयारियों को पुख्ता करना चाहती है। इसी कड़ी में उसे भारत-ए संग इंट्रा स्क्वाड मैच खेलने का निर्णय लिया। तैयारी के लिहाज से अहम इस मुकाबले में भारत-ए की तरफ से जहां सरफराज खान ने शानदार शतक ठोका, वहीं शार्दुल ठाकुर ने भी अपने बल्ले का कमाल दिखाते हुए सेंचुरी जड़ दी। शार्दुल ठाकुर की यह सेंचुरी ना सिर्फ उनके आत्मविश्वास को मजबूत करेगी, बल्कि भारतीय टीम प्रबंधन को नया विकल्प भी प्रदान करेगी।
इंट्रा स्क्वाड मैच में शार्दुल ठाकुर ने नाबाद 122 रन की पारी खेली। उनकी यह पारी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाजों के सामने आई है। दूसरे दिन स्टंप्स के समय शार्दुल क्रीज पर नाबाद थे। तीसरे दिन वे बल्लेबाजी करने आए और अपना शतक बनाया।
वहीं शतक से पहले शार्दुल ठाकुर ने भारत-ए के लिए गेंदबाजी करते हुए भी सभी को प्रभावित किया। उन्होंने केएल राहुल, शुभमन गिल और करुण नायर जैसे बल्लेबाजों को खासा परेशान किया। अब टीम प्रबंधन के सामने यह सिरदर्द है कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नीतीश कुमार रेड्डी और शार्दुल ठाकुर में से किसे चुना जाए। उनसे पहले सरफराज खान ने दूसरे दिन 76 गेंदों पर 15 चौकों और दो छक्कों की मदद से 101 रनों की पारी खेलकर रिटायर हुए थे।
यहां यह बता दें कि शार्दुल ठाकुर घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बलबूते इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम में जगह बनाई। उन्होंने ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट दिसंबर 2023 में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 11 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 331 रन बनाए हैं और 31 विकेट लिए हैं।
भारत-ए के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने निराशा किया। वह डक आउट हुए। वहीं कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने 39 रन बनाए, जबकि साई सुदर्शन को दो बार बल्लेबाजी का मौका मिला, जिसमें वह क्रमशः 0 और 38 रन बनाए। भारत-ए के लिए ईशान किशन ने भी शानदार प्रदर्शन किया और 45 रन बनाए। वहीं भारत की ओर से शुभमन गिल, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने अर्द्धशतकीय पारी खेली।
भारत और भारत-ए के बीच इंट्रा-स्क्वाड मैच को प्रबंधन ने तीसरे दिन के बीच में ही समाप्त कर दिया। यह खेल सोमवार 16 जून तक चलना था। हालांकि प्रबंधन ने ढाई दिन बाद मैच को खत्म कर दिया।
Published on:
15 Jun 2025 09:53 pm