शार्दुल ठाकुर ने मिताली संग लिए सात फेरे, रोहित शर्मा समेत इन क्रिकेटरों ने किया जमकर डांस

Shardul Thakur Wedding : केएल राहुल और अक्षर पटेल के बाद अब तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर भी शादी के बंधन में बंध गए हैं। शार्दुल ठाकुर ने सोमवार शाम महाराष्ट्र के कर्जत में अपनी प्रेमिका मिताली पारुलकर के साथ सात फेरे लिए हैं। रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने इस शादी में जमकर डांस किया है।

नई दिल्ली

Updated: February 28, 2023 11:14:00 am

Shardul Thakur Wedding : भारतीय टीम में इन दिनों शादियों का सीजन का है। केएल राहुल और अक्षर पटेल के बाद अब तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर भी शादी के बंधन में बंध गए हैं। शार्दुल ठाकुर ने सोमवार शाम महाराष्ट्र के कर्जत में अपनी प्रेमिका मिताली पारुलकर के साथ सात फेरे लिए हैं। बता दें कि शार्दुल तीसरे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने इस साल शादी की है। शार्दुल की शादी मेंं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर समेत कई सेलिब्रटी ने शिरकत की। बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने इस शादी में जमकर डांस किया है।
शार्दुल ठाकुर ने मिताली संग लिए सात फेरे, रोहित शर्मा समेत इन क्रिकेटरों किया जमकर डांस।

31 वर्षीय शार्दुल ठाकुर ने मिताली के साथ मराठी रीति रिवाज के अनुसार शादी की है। शादी के मौके पर शार्दुल ठाकुर और मिताली पारुलकर ट्रेडिशनल मराठी आउटफिट्स में नजर आए। इस दौरान ठाकुर ने भी परिवार और दोस्तों के साथ जमकर डांस किया। हल्दी सेरेमनी का कार्यक्रम 25 और संगीत सेरेमनी का आयोजन 26 फरवरी को किया गया। वहीं 27 फरवरी को दोनों ने शादी की।

श्रेयस-रोहित ने जमकर किया डांस

शार्दुल की शादी में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर के साथ युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी धनश्री वर्मा के साथ शरीक हुए। श्रेयस अय्यर इस मौके पर जमकर डांस किया। पत्नी रितिका सजदेह के साथ पहुंचे रोहित ने भी डांस किया। इस मौके पर सभी सैराट फिल्म के गाने झिंगाट पर थिरकते नजर आए।

यह भी पढ़ें

T20 क्रिकेट में बना सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, महज 10 रनों पर ढेर हुई पूरी टीम



पिछले साल ही की थी सगाई

बता दें कि शार्दुल ठाकुर ने गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर से पिछले साल ही सगाई की थी। पहले से तय कार्यक्रम के तहत 2022 के टी20 विश्‍व के बाद दोनों शादी करने वाले थे, लेकिन कुछ कारणों से शादी को टाल दिया गया था। हालांकि अब दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं।

यह भी पढ़ें

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को सिर्फ 1 रन से हराया, नहीं देखा होगा ऐसा सांस रोक देने वाला टेस्ट मैच

होम /क्रिकेट

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

संसद भवन उद्घाटन वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज, कोर्ट ने कहा- शुक्र मनाइए कि आप पर जुर्माना नहीं लगा रहेसत्येंद्र जैन को बीमारी के चलते मिली 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत, एक साल की जेल के बाद 42 दिन के लिए बाहर आएंगेविपक्षी एकजुटता के लिए केजरीवाल का नया दांव, राहुल और खरगे से मांगा समय,समझें पूरा गणितअमरीका पर है 260 लाख करोड़ का कर्ज़! क्या है वजह, डिफॉल्ट से बचने के उपाय और संभव परिणाम?WTC 2021-23: विजेता को मिलेंगे 13.23 करोड़, हारने वाली टीम पर भी बरसेगा पैसाMonsoon 2023 : मानसून को लेकर IMD का बड़ा ऐलान, जानिए इस साल कैसी होगी बारिशअमरीका के बुनियादी ढांचे पर चीन का बड़ा साइबर अटैकमोदी सरकार के 9 साल पूरे, कांग्रेस ने कहा 'नाकामी के 9 वर्ष', चुन-चुन कर गिनाईं खामियां
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.