25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपने राष्ट्रगान गाने के वीडियो पर भावुक हुए शिखर, रोहित ने कहा संभलो जट्ट जी

इमोशन में शिखर ने वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए एक इमोशनल मैसेज भी लिखा, जिसे पढ़कर आप भी अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं रख पाएंगे।

2 min read
Google source verification

image

Kuldeep Panwar

Oct 27, 2017

shikhar dhawan get emotional to see his national anthem video

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक ओपनर शिखर धवन गेंदबाजों के खिलाफ जितनी बेदर्दी दिखाते हैं, असली जिंदगी में वे उतने ही नरमदिल माने जाते हैं। खुशमिजाज अंदाज में सोशल मीडिया पर दूसरों का मन खुश कर देने वाले पोस्ट करना भी शिखर धवन की एक खास पहचान है। लेकिन भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे मैच के बाद शिखर धवन ने अपने राष्ट्रगान गाने का एक वीडियो देखा और इमोशनल हो गए। इसी इमोशन में उन्होंने उस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए एक इमोशनल मैसेज भी लिखा, जिसे पढ़कर आप भी अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं रख पाएंगे। ये वीडियो इतना भावुक था कि शिखर के ओपनिंग पार्टनर रोहित शर्मा का उन्हें भावुक जट्ट बताते हुए अपनी भावनाएं संभालने तक की सलाह भी देनी पड़ी।

बेटा देख रहा था शिखर को राष्ट्रगान गाते
दरअसल ये वीडियो उस समय का है, जब मैच शुरू होने से पहले भारत और न्यूजीलैंड की टीमें पुणे क्रिकेट स्टेडियम में मैदान में खड़ी हुई थीं। इस दौरान परंपरा के अनुसार, दोनों टीमों ने अपने-अपने देश का राष्ट्रगान कतारबद्ध होकर गाया। राष्ट्रगान का ये सीन मैच दिखा रहे खेल चैनल पर भी सीधा प्रसारित किया गया। इस दौरान घर पर अपनी मम्मी आयशा के साथ बैठकर मैच देख रहा शिखर का बेटा जोरावर उन्हें राष्ट्रगान गाते देखकर मचल गया और टीवी में ही शिखर को छूने की कोशिश करने लगा। आयशा ने उसकी इस हरकत का वीडियो बनाकर शिखर के मोबाइल पर सेंड कर दिया।

मैच खत्म होने के बाद देखा वीडियो
शिखर धवन ने मैच खत्म होने के बाद वापस होटल पहुंचकर ये वीडियो देखा और भावुक हो गए। बता दें कि शिखर कभी भी परिवार से दूर नहीं रहते हैं। यहां तक कि उन्होंने परिवार पर परेशानी की स्थिति में टीम इंडिया की ड्यूटी से ज्यादा तवज्जो परिजनों के साथ रहने को ही दी है। इसके दो उदाहरण हाल ही में उनकी मां और फिर पत्नी के बीमार होने पर मैच खेलने के बजाय शिखर के उनकी तीमारदारी करने से मिल चुके हैं। विदेशी दौरों में भी अधिकतर मौकों पर उनका परिवार उनके साथ ही होता है। ऐसे में यहां परिवार से दूर होने पर ये वीडियो देखकर उनका भावुक होना तय ही था।

लिखा एक भावुक संदेश भी
शिखर ने जोरावर का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए साथ में एक भावुक संदेश लिखा, जिसमें उन्होंने लिखा कि वीडियो देखकर दिल भर आया। जिस तरह से वो मुझे ढूंढ रहा है, काश मैं जोरावर को गले लगा सकता और खूब प्यार दे सकता। मेरा प्यार और दुआएं हमेशा मेरे बच्चों के साथ हैं। लव यू ऑल। शिखर का लिखा ये संदेश इतना भावुक था कि थोड़ी ही देर में इंटरनेट पर वायरल हो गया और लाखों लोगों ने उस वीडियो को बार-बार देख लिया।

बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग