
नई दिल्ली। टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ( Shikhar Dhawan ) ने मैदान पर धमाकेदार वापसी की है। बुधवार को रणजी ट्रॉफी ( Ranji Trophy ) के मैैच में धवन ने अपनी फिटनेस का सबूत पेश कर दिया। शिखर धवन ने हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 137 रनों की पारी खेली। आपको बता दें कि धवन का टेस्ट डेब्यू के बाद यह दिल्ली के लिए पहला शतक है।
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम में चुने गए हैं धवन
चोट के कारण अभी तक टीम इंडिया से बाहर चल रहे धवन के लिए ये शतक किसी संजीवनी से कम नहीं है, क्योंकि उन्हें चयनकर्ताओं के सामने अपनी फिटनेस साबित करनी थी। आपको बता दें कि शिखर धवन की हाल ही में इंटरनेशनल टीम में वापसी हुई है। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है।
टेस्ट डेब्यू के बाद दिल्ली के लिए पहला शतक
शिखर धवन ने इस मैच से पहले कहा था कि वह अपने प्रदर्शन पर फोकस करेंगे और सिलेक्टरों को अपना काम करने दिया जाए। धवन ने भारत के लिए डेब्यू के बाद दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। धवन आखिरी बार टेस्ट मैच सितंबर 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे।
धवन ने साल 2013 में टेस्ट डेब्यू किया था और अपने पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 187 रनों की दमदार शतकीय पारी खेली थी। भारत ने यह मैच मोहाली में 6 विकेट से जीता और धवन मैन ऑफ द मैच चुने गए।
Updated on:
26 Dec 2019 11:36 am
Published on:
26 Dec 2019 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
