
नई दिल्ली। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज में शानदार जीत दर्ज करने के बाद अब भारतीय टीम वेस्टइंडीज से भिड़ने के लिए तैयार है। वेस्टइंडीज मेहमान बनकर भारत आ रही है, जहां वो तीन टी20 और तीन ही वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी, लेकिन इससे पहले ही भारतीय टीम को एक बहुत बड़ा झटका लग गया है। खबर है कि विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन चोट की वजह से टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।
धवन के घुटने में लगी चोट
जानकारी के मुताबिक, शिखर धवन को सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में घुटने में चोट लग गई थी, जिसके बाद उनके पैर में टांके भी आए हैं। पहले तो लग रहा था कि धवन कुछ दिनों में वापसी कर लेंगे, लेकिन अब उनका जल्दी फिट होना बहुत मुश्किल है। धवन की जगह टीम में इंडिया में संजू सैमसन को शामिल किया गया है।
संजू सैमसन पर किस्मत मेहरबान
आपको बता दें कि संजू सैमसन बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच नहीं खिलाया गया था। संजू सैमसन की किस्मत ने एकबार फिर साथ दिया है और उन्हें धवन की जगह वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में मौका मिल गया है। हालांकि जब वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए टीम चुनी गई थी तो संजू सैमसन को शामिल नहीं किया गया था। संजू सैमसन ने हाल ही में खत्म हुई विजय हजारे ट्रॉफी में बेहतरीन दोहरा शतक जड़ा था।
Updated on:
27 Nov 2019 12:12 pm
Published on:
27 Nov 2019 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
